
महाकाल मंदिर में इलेक्ट्रिशियन को लगा करंट, जनरेटर चालू करने के दौरान हादसा
उज्जैन.महाकाल मंदिर में कार्यरत इलेक्ट्रिशियन को करंट लग गया है। हादसा उस वक्त हुआ, जब मंदिर के कुछ हिस्से की लाइट बंद होने पर इलेक्ट्रिशियन जनरेटर चालू करने गया था और हादसा हो गया। घायल अवस्था में उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। घटना के वक्त रेल रेल मंत्री मंदिर में पूजन कर रहे थे।
महाकाल मंदिर में गुरुवार दोपहर करीब २.३० बजे मंदिर के कुछ हिस्से की बिजली गुल हो गई। मंदिर का इलेक्ट्रिशियन रवि कसेरा महाकाल मंदिर धर्मशाला परिसर में जनरेटर चालू करने के लिए स्विच ओवर चेंज ओवर कर रहा था, तभी वह डीपी के ऊपर से गुजर रही चालू बिजली लाइन के संपर्क में आ गया और चिपक गया। उसे तड़पता देख तत्काल वहां मौजूद सेवकों ने पूर मंदिर परिसर की लाइट बंद की और उसे निकाला। इस दौरान करीब ५ मिनट तक मंदिर के गर्भगृह सहित अन्य हिस्से अंधेरे डूबे रहे।
घायल अवस्था में कसेरा को मंदिर के अधिकारी और सेवक मंदिर की एम्बुलेंस में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों के अनुसार उपचार के बाद कसेरा की हालत में सुधार है।
श्रावण महोत्सव के लिए कलाकारों के आवेदन आमंत्रित
उज्जैन. महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से आयोजित होने वाले 15 वे श्रावण महोत्सव में भाग लेने के लिए देशभर के कलाकारों से गायन, वादन एवं नृत्य की शास्त्रीय विधाओं में प्रस्तुति देने हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। प्रविष्टियां 15 जून तक आवश्यक विवरण के साथ महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को भेजी जा सकती हैं। मंदिर समिति के प्रशासक अभिषेक दुवे ने बताया कि
प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी श्रावण महोत्सव में 29 जुलाई ,5 अगस्त ,12 अगस्त, 19 अगस्त,26 अगस्त एवं 2 सितंबर को प्रस्तुतियां दी जाएंगी । इस महोत्सव में भाग लेने के इच्छुक कलाकार अपना बायोडाटा, एसी डीए, अपेक्षित मानदेय जिसमें यात्रा व्यय एवं सहयोगी कलाकारों की यात्रा व्यय एवं मानदेय सहित विवरण शामिल करते हुए अपना आवेदन पत्र 15 जून तक महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाइट से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
मंदिर को दौरा: मंदिर समिति के प्रशासक दुवे ने गुरुवार शाम को मंदिर के अधिकारियों और सेवकों के साथ महाकाल मंदिर को दौरा किया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।
Published on:
31 May 2018 10:44 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
