
मध्यप्रदेश के इन शहरों से गुजरने वाली ट्रेनों में जोड़े जा रहे हैं अतिरिक्त कोच।
उज्जैन। ट्रेनों में लगातार बढ़ती यात्री संख्या को देखते हुए रेलवे ने कुछ प्रमुख ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे लगाने का फैसला लिया है। इसमें रतलाम मंडल की कुल 10 ट्रेनों को भी जोड़ा गया है। इसमें उज्जैन से जुड़ी चार ट्रेनें शामिल हैं।
इन ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे लगने से ज्यादा यात्री इन ट्रेनों में सफर कर सकेंगे और वेटिंग के आंकड़ें कम होने लगेंगे। यात्रियों को आसानी से कंफर्म रिजर्वेशन भी मिल जाएगा। फिलहाल यात्रियों को उज्जैन से रिजर्वेशन नहीं मिलने के कारण वे आसपास के रेलवे स्टेशनों से रिजर्वेशन कराते हैं और बोर्डिंग उज्जैन से लेते हैं।
रेलवे की ओर से यह व्यवस्था फरवरी से लागू की जा रही है। रेलवे के प्रवक्ता खेमराज मीना के मुताबिक रतलाम मंडल की एक ट्रेन में अस्थायी और नौ ट्रेनों में स्थायी कोच बढ़ाने का फैसला लिया गया है, जो फरवरी को अलग-अलग तारीखों से लागू हो जाएगा। रेलवे के मुताबिक इस लिस्ट में चार ट्रेनें शामिल हैं, इनमें से एक ट्रेन में कुछ दिन के लिए और तीन ट्रेनों में हमेशा के लिए कोच बढ़ाए जा रहे हैं।
इन ट्रेनों में मिलेगा रिजर्वेशन
इनमें लगेंगे स्थाई कोच
Published on:
27 Jan 2023 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
