
उज्जैन. स्मार्ट सिटी अंतर्गत शहर में हेरिटेज को बढ़ावा देने प्रयास शुरू करने के बाद अब सर्वसुविधायुक्त इ-लायब्रेरी स्थापित करने की कवायद है। कंपनी के प्रस्ताव में एेसी इ-लायब्रेरी की परिकल्पना की गई है जहां ऑनलाइन ढेरों किताबों का संग्रह तो हो ही, ग्रुप डिस्कशन व शिक्षा-ज्ञान से जुड़ी अन्य गतिविधियां करने की सुविधा मिले। इसके लिए विक्रम विश्वविद्यालय की लायब्रेरी को भी अपडेट करने का विचार है।
विभिन्न योजनाओं से शहर को एजुकेशन हब के रूप में विकसित करने का प्रयास है लेकिन यहां अभी नई जरूरत और मांग के अनुरूप एक भी बड़ी लायब्रेरी नहीं है। एेसे में स्मार्ट सिटी ने इ-लायब्रेरी स्थापित करने का प्रस्ताव तैयार किया है। इस इ-लायब्रेरी को एेसा बनाने का विचार है जहां पाठकों को कॉर्पोरेट स्टाइल का इन्फ्रास्ट्रक्चर मिले वहीं हाइ स्पीड नेट, कम्प्युटर के साथ विभिन्न गतिविधि आयोजित करने की सुविधा उपलब्ध हो। इसके लिए दिल्ली की ब्रिटिश या ऑक्सफोर्ड लायब्रेरी के स्वरूप को भी अपनाने पर विचार है। हालांकि प्रस्ताव अभी प्रारंभिक स्तर पर ही है और इसके लिए किसी सहयोगी संस्था या स्थान का चयन नहीं हुआ है। कुछ दिनों में स्मार्ट सिटी कंपनी की बोर्ड बैठक होगी जिसमें इस प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है। स्मार्ट सिटी कंपनी सीइओ प्रदीप जैन ने बताया, शहर में इ-लायब्रेरी स्थापित करने का प्रस्ताव है और किसी तरह शहर को यह बेहतर सुविधा दी जा सकती है, इस पर विचार किया जा रहा है।
एेसी हो सकती हे इ-लायब्रेरी
- बड़ी संख्या में नई-पुरानी किताबों का संग्रह, इनका डिजिटल रिकार्ड व किताबों पर आरएफआइडी टेग
- हाइ स्पीड इंटरनेट सुविधा, कम्प्युटर, आइ-पेड, व अन्य अत्याधुनिक गेजेट्स उपयोग के लिए मिले।
- नए स्वरूप में बिल्डिंग, फर्निचर, इंटीरियर डेकोरेशन आदि।
- टेबल-कुर्सी के जमीन-लॉन में बैठकर पढ़ाई कने की सुविधा।
- जीडी (ग्रुप डिस्कशन), वाद विवाद, लेक्चर, कान्फ्रेंस आदि के लिए स्थान
Published on:
11 Mar 2020 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
