
Hanuman Temple,ganesh temple,ujjain news,Devotee,Ashtadhatu,
बडऩगर. सार्वजनिक संकट मोचन हनुमानमंदिर द्वारा रविवार सुबह 11वीं विश्वमंगल यात्रा तारखेड़ी जाने के लिए चल समारोह डाबरी चौक स्थित गणेश मंदिर से निकाला गया। चल समारोह में अष्टधातु से निर्मित 501 किलो वजनी विश्वमंगल डंका सुज्जित वाहन में रखा गया था। युवा वर्ग हाथों में केसरिया पताका लिए ढोल की थाप पर थिरकते हुए चल रहे थे।
नगर में अनेक स्थानों पर डंके की पूजा कर चल समारोह का स्वागत पुष्प उड़ाकर किया। बाद में सैकडों भक्त डंका भेट करने के लिए तारखेडी हनुमान के लिए रवाना हुए। व्यास कॉलोनी स्थित सार्वजनिक संकट मोचन हनुमान मंदिर ने डंके का निर्माण नगर के घरों से धातु एकत्र कर ग्वालियर में कराया। डंका शुक्रवार सायं सायं को तैयार होकर नगर में आ गया था। डंका तारखेडी हनुमान में भेट करने के लिए एक चल समारोह नगर के प्रमुख मार्ग डाबरी चौक, धानमंडी, षिवाजी रोड, सिंकदर मार्केट, गांधी चौक, नृसिंह मंदिर से निकला। जिसमें सैकडों की संख्या में महिलाएं मौजूद थी।
दर्जनों वाहन से 1001 भक्त हुए रवाना
चल समारोह के बाद नगर से दर्जनों चार पहिया वाहन एवं बसों द्वारा 1001 भक्त श्री विश्वमंगल हनुमान तारखेडी धाम रवाना हुए। जहा 501 किलों वजनी अष्टधातु से निर्मित डंका मंदिर में भेंट किया गया। मंदिर समिति द्वारा पुराने वर्ष की बिदाई एवं नए वर्ष की अगुवाई में आयोजित श्री सुंदरकाण्ड और हनुमान चालीसा के पारायण अवसर पर नगर से धातु का एकत्रित कर 11 मार्च 2018 को 11वीं विश्वमंगल यात्रा में 501 किलों अष्टधातु का डंका श्री विश्वमंगल हनुमान तारखेडी मंदिर में भेंट करने की घोषणा की थी।
मंदिर में यह आयोजन हुए
नगर से पंहुचे भक्तों ने विश्वमंगल हनुमान मंदिर परिसर में पूरे दिन धार्मिक आयोजन किए गए। जिसमें भजन, सुंदर कांड एवं भोजन प्रसादी प्रमुख है।
यह हुए सम्मिलित
विधायक मुकेश पण्ड्या, पूर्व विधायक शांतिबाई बाई, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सोहनसिंह गुर्जर, भाजपा नगर अध्यक्ष अभय टोंग्या, हरिकिशन मेलवाणी, विराग मिश्रा, पार्षद भारत डाबी, नरेन्द्र परमार, दशरथसिंह पण्ड्या, विनोद मकवाना, सत्यनारायण भोले, शिवकांत पाण्डे, अजय जैन, अजय राठौड उषा सोनी, कुसुम भट्ट, जमनाबेन यादव, साधना पांचाल आदि मौजूद थे।
Published on:
12 Mar 2018 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
