24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी तुलिका ने राष्ट्रीय स्तर पर उज्जैन को चमकाया, फ्रांसीसी राष्ट्रपति के साथ सीधा संवाद

फ्रांसीसी राष्ट्रपति के साथ उज्जैन की तुलिका, सीधा संवाद, 10 युवाओं में हुई शामिल

2 min read
Google source verification
patrika

students,france president,ujjain news,various programs,

उज्जैन. शहर की बेटी तुलिका परमार ने राष्ट्रीय स्तर पर उज्जैन को चमकाया है। तुलिका ने अपने ज्ञान व संवाद क्षमता के बूते देश के उन १० युवाओं में अपनी जगह बनाई, जो फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो के साथ मंच पर बैठी थीं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो हाल में भारत आगमन पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इसी में भारत के युवा विघार्थियों के साथ उनका सीधा संवाद कार्यक्रम भी किया गया था। देश के विभिन्न शहरों से करीब 150 युवा विद्यार्थी इसमें शामिल हुए थे। इनमें से 10 विद्यार्थियों का चयन फ्रांस राष्ट्रपति के साथ दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस में मंच पर बैठने के लिए किया गया, जिनमें तुलिका भी शामिल थी। मैक्रो ने भारतीय युवा विघार्थियों के साथ सीधा संवाद किया।


विभिन्न भाषाओं में कर रही अध्ययन
तुलिका ऋषिनगर निवासी बृजेश परमार व वंदना परमार की बेटी है। तुलिका ने केन्द्रीय बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन कक्षा 12वीं में 97 प्रतिशत अंक हासिल किए थे । वर्तमान में वह जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली (जेएनयू) से बीए आनर्स इन फ्रेंच भाषा व तीन अन्य भाषाओं में अध्ययन कर रही हैं। तुलिका का लक्ष्य एनडीए कर लेफ्टीनेंट बनना है।

नवकार बायोडाटा कार्यालय का शुभारंभ
उज्जैन नवकार सेवा संस्थान द्वारा समाज के लिए नई पहल की गई। इसके तहत नवकार बायोडाटा कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इसमें युवक-युवतियों का बायोडाटा के माध्यम से पंजीयन किया जाएगा। भविष्य में विवाह के लिए रिश्तों में बायोडाटा सहायक सिद्ध होंगे। इस अवसर पर सेवा कार्य के लिए संस्था की सरिता रत्नबोरा, अंजू सुराणा, आशा पालरेचा का सम्मान किया गया। श्वेता भंडारी, श्वेता चोपड़ा,कुसुम जैन, पुष्पा वोहरा, राज प्रभा जैन, सीमा शाह, नीता जैन, आभा बाटिया,मोना जैन,सारिका मारु, ममता दाता, प्रिया नांदेचा आदि उपस्थित थे।

शहर के सात पहलवान पुणे में दिखाएंगे दम
उज्जैन. 12 से 15 मार्च तक महाराष्ट्र के पुणे में होने वाली 37वीं बॉयस फ्री स्टाइल एवं ग्रीको रोमन तथा 21वीं महिला सब जूनियर कैडेट नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए अवंतिका रेसलिंग सेंटर क्षीरसागर से महिला तथा पुरुष पहलवानों का दल रविवार को रवाना हुआ। सेंटर सचिव गणेश बागड़ी के अनुसार दल में पुरुष वर्ग से मानस यादव, आकाश यादव, राकेश प्रजापत, शुभम माली, अमन शर्मा तथा महिला वर्ग से पूजा यादव, खुशी नामदेव प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। खिलाड़ी प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करें इसके लिए अवंतिका रेसलिंग सेंटर द्वारा निजी कोच हरियाणा के पवनकुमार को निजी व्यय पर टीम के साथ भेजा। रवाना होने से पूर्व सेंटर अध्यक्ष राम यादव, अंतरसिंह राणा, दीपक चंदेल, बसंत खत्री, महेश राठौर, नेपाली पहलवान, रितेश तिवारी ने शुभकामनाएं दीं।