25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सौ साल पुराने इस मंदिर में ऐसा क्या हुआ, सभी मनाने लगे उत्सव

मंदिर का 1 करोड़ से जीर्णोद्धार, सफेद मॉर्बल से दमका, पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

2 min read
Google source verification
patrika

Rath Yatra,laxminarayan temple,Mali society,

उज्जैन. मालीपुरा स्थित सौ साल पुराने लक्ष्मीनारायण व नौ नारायण मंदिर का एक करोड़ रुपए की लागत से जीर्णोद्धार किया गया है। माली समाज के लोगों ने जनसहयोग से सफेद मॉर्बल से इसका निर्माण कराया। करीब तीन साल तक राजस्थान के कारीगरों ने इस मंदिर को मूर्तरूप दिया। शनिवार से पांच दिवसीस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू होगा, जिसके तहत दोपहर 2 बजे रामघाट से भव्य रथयात्रा निकलेगी। इसमें भगवान की प्रतिमाएं सुसज्जित रथ में सवार रहेंगी और सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश लेकर निकलेंगी। सभी प्रतिमाओं की आंख पर पट्टी बंधी रहेगी।

श्री गुजराती रामी माली समाज के संयोजन में आयोजित महोत्सव में प्रतिदिन शाम ७ बजे से भक्ति संध्या व दो दिन माच का आयोजन होगा। समाज अध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल व महोत्सव समिति अध्यक्ष सत्यनारायण चौहान के अनुसार रामघाट से निकलने वाली रथयात्रा में हाथी, घोडे़, बग्घी, ऊंट, बैंड के साथ फूलों से सजा विशेष रथ शामिल रहेगा। प्रमुख मार्गों से यात्रा मंदिर पर पहुंचकर समाप्त होगी।

छाया उल्लास, घर-घर उत्सवी माहौल
मालीपुरा में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उल्लास छाया हुआ है। मार्ग में आकर्षक लाइटिंग की गई। समाज के घर-घर में उत्सवी माहौल है, सभी तैयारियों में जुटे हैं। मंदिर के बाहर 5 कुंडीय अस्थायी यज्ञशाला बनाई है। प्रतिदिन हवन अनुष्ठान इसी में होंगे। 5 दिनों तक प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रम होंगे। 20 जून को समापन होगा।

बगलामुखी अनुष्ठान कल पुष्य नक्षत्र में
उज्जैन. मां बगलामुखी दिव्य अनुष्ठान 17 जून रवि पुष्य नक्षत्र को मनाया जाएगा। अनुष्ठान अर्चना सरमंडल ज्योतिषाचार्य बगलामुखी साधक द्वारा उज्जैन में पहली बार किया जा रहा है। यज्ञ मां त्रिपुरा सुंदरी देवी प्रांगण, नृसिंह घाट रोड हरसिद्धि मंदिर के पीछे पं. विशाल शुक्ला द्वारा सम्पन्न कराया जाएगा।

रामेश्वरम के लिए तीर्थ यात्रा 20 को
उज्जैन. तीर्थ दर्शन योजना अन्तर्गत रामेश्वरम के लिए तीर्थ यात्रा 20 जून बुधवार को रवाना होगी। कलेक्टर के अनुसार इसमें स्पेशल ट्रेन से जिले के 350 यात्रियों को तीर्थ दर्शन के लिए रामेश्वरम भेजा जाएगा। यात्रा की वापसी 25 जून को होगी। इस यात्रा के लिए नगरीय निकाय से 123 व ग्रामीण निकाय से 383 इस प्रकार कुल 506 व्यक्तियों द्वारा आवेदन किए गए। कम्प्यूटराईज्ड लॉटरी से नगरीय निकाय से 90 और ग्रामीण निकाय से 260 व्यक्तियों की चयन सूची और जिले के लिये कुल 35 व्यक्तियों की प्रतीक्षा सूची तैयार की गई है।