15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5वीं-8वीं का संशोधित परीक्षा परिणाम घोषित, 3 लाख 89 हजार उत्तीर्ण

6 दिन में 5 लाख कॉपियां पुन: जांचीं, 24 लाख विद्यार्थियों का किया डेटा एनालिसिस

2 min read
Google source verification
Revised result of 5th-8th declared, 3 lakh 89 thousand passed

6 दिन में 5 लाख कॉपियां पुन: जांचीं, 24 लाख विद्यार्थियों का किया डेटा एनालिसिस

उज्जैन. राज्य शिक्षा केन्द्र स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा इस वर्ष आयोजित कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षा के पुन: परीक्षण उपरांत संशोधित परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि इन परीक्षाओं के वार्षिक परिणाम विगत 15 मई को घोषित किए गए थे, जिसमें कतिपय शालाओं के द्वारा विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट अंकों की प्रविष्टि नहीं करने के कारण कुछ बच्चे अनुर्तीण हुए थे। साथ ही कई मात्र 1 या 2 विषयों में अनुर्तीण थे।
संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस. ने बताया इस संबंध में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इन्दर ङ्क्षसह परमार के दिशा-निर्देशों के अनुसार विभाग ने समस्त 24 लाख विद्यार्थियों के डाटा विश्लेषण के उपरांत ऐसे लगभग 3 लाख 89 हजार से अधिक विद्यार्थियों को चिन्हित किया, जो शालाओं के द्वारा प्रोजेक्ट अंकों की प्रविष्टि नहीं करने के कारण या मात्र 1 या 2 विषयों में अनुर्तीण थे।
राज्य शिक्षा केन्द्र ने छात्रहित में उन सभी विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों का पुन: परीक्षण करने का निर्णय लिया। इसके लिए समयबध्द कार्यनीति तैयार करते हुए 27 मई से 3 जून की अल्प अवधि में ऐसे 3 लाख 89 हजार 764 विद्यार्थियों की लगभग 5 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का पुन: परीक्षण कर अंकों की प्रविष्टि तथा प्राप्तांकों का मिलान कर आवश्यकता होने पर सुधार किया गया। साथ ही शालाओं को प्रोजेक्ट अंकों की प्रविष्टि का अवसर भी प्रदान किया गया। इस प्रक्रिया के उपरांत कक्षा 5वीं के 44 हजार 293 तथा कक्षा 8वीं के 44 हजार 751 अतिरिक्त विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं। जिसके उपरांत सत्र 2022-23 में 8वीं का परिणाम 76.09 से बढकऱ 80.29 प्रतिशत एवं कक्षा 5वीं का परिणाम 82.27 से बढकऱ 86.02 प्रतिशत हुआ है।
पहले और संशोधित
कक्षा 8 का पूर्व घोषित परीक्षा परिणाम और संशोधित परिणाम
सम्मिलित छात्र : 1066405
पूर्व में जारी उत्तीर्ण छात्र: 811433
पूर्व में उत्तीर्ण प्रतिशत 76.09त्न
पुनर्मूल्यांकन तथा प्रोजेक्ट अंक प्रविष्टि उपरांत उत्तीर्ण छात्र 856184
पुनर्मूल्यांकन तथा प्रोजेक्ट अंक प्रविष्टि उपरांत उत्तीर्ण प्रतिशत 80.29त्न
नोट: अंतर उत्तीर्ण छात्र 44751,
अंतर उत्तीर्ण प्रतिशत 4.20त्न
पहले और संशोधित
कक्षा 5 का पूर्व घोषित और संशोधित
परीक्षा परिणाम एक नजर में
सम्मिलित छात्र 1179883
पूर्व में जारी उत्तीर्ण छात्र 958619
पूर्व में जारी उत्तीर्ण प्रतिशत 82.27त्न
पुनर्मूल्यांकन तथा प्रोजेक्ट अंक प्रविष्टि
उपरांत उत्तीर्ण छात्र 1014994
पुनर्मूल्यांकन तथा प्रोजेक्ट अंक प्रविष्टि
उपरांत उत्तीर्ण प्रतिशत 86.02त्न
नोट : अंतर उत्तीर्ण छात्र 44293,
अंतर उत्तीर्ण प्रतिशत 3.75त्न