25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 लाख के ‘हीरे’ की पोटली से निकले ‘चावल’, गांव में मचा हड़कंप

MP News: पांच लाख के हीरे बताकर 50 हजार रुपए ठग लिए। युवक ने जब घर जाकर पोटली खोली तो पता चला हीरे नहीं चावल थे।

2 min read
Google source verification
diamonds

diamonds

MP News: एमपी के उज्जैन में कालियादेह गांव में रहने वाले दो ठगों ने परिचित युवक को झांसे में लिया और पांच लाख के हीरे बताकर 50 हजार रुपए ठग लिए। युवक ने जब घर जाकर पोटली खोली तो पता चला हीरे नहीं चावल थे। शिकायत पर चिमनगंज पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस दोनों आरोपियों से ऐसी और कितनी वारदातें की हैं इसके बारे में पता कर रही है।

ये है पूरा मामला

चिमनगंज पुलिस ने बताया सलमान पिता अनवर खान निवासी मोहन नगर गली नंबर 2 ड्राइवर है। वह सुबह 8.30 बजे घर से काम पर जाने के लिए निकला था। मोहन नगर चौराहा पर पूर्व से परिचित कालियादेह गांव के रहने वाले अब्दुल रज्जाक और आशिक खान मिले। दोनों ने पोटली में हीरे दिखा इनकी कीमत 5 लाख रुपए और कहा तुरंत बेचना है जो भी रकम मिलेगी दे देंगे। इसी बीच यह भी ऑफर दे दिया कि तू जो भी रकम देगा वह रख लेंगे। बाद में दोनों ने उसे मात्र 50 हजार रुपए में पांच लाख के हीरे देने का करार कर लिया।

ये भी पढ़ें: एमपी में 4 हजार शिक्षकों का नहीं हुआ 'पुलिस वेरिफिकेशन', अब अचानक होगी चेकिंग !

रुपए देकर ले ली पोटली

लालच में आए सलमान ने तुरंत पांच हजार जो दे दिए और बाकी के 45 हजार रुपए कुछ ही देर में देने को बोला। इस पर रज्जाक और आशिक ने उसे रुपए लेकर आरडी गार्डी के पास बुलाया। घर से रुपए लेने के बाद सलमान आरडी गार्डी पहुंचा और रुपए देकर पोटली ले ली। इसके बाद वह ऑटो में बैठ घर लौट आया।

घर आते ही पोटली खोली तो पता चला कि चावल बंधे हैं। वह पोटली के साथ चिमनगंज थाने पहुंचा और शिकायत की। पुलिस ने रज्जाक और आशिक के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 318 (4) में केस दर्ज उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

कैश की थी जानकारी

देर रात को पुलिस ने रज्जाक और आशिक को पकड़ पूछताछ की तो पता चला कि दोनों को यह मालूम था कि सलमान के पास एक लाख रुपए करीब कैश है। इसी को हड़पने के लिए उन्होंने उसे ठगने का प्लान बनाया था।