
करीब चार माह से बिछड़ौद में पाइप लाइन के लिए मुख्य सड़कों को पूरा खोदकर रख दिया
घट्टिया. गांव- गांव बिछाई जा रही नर्मदा नल- जल योजना अंतर्गत पाइप लाइन के लिए खोदी जा रही सुरक्षित सड़कों पर ठेकेदार वापस उन सड़कों का पैचवर्क करने में लीपापोती कर रहे हैं, जिसके कारण ग्रामीणों और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम बिछड़ौद में गांव के अंदर प्रवेश करने वाले सड़क मार्गों पर उक्त ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन बिछाने के लिए सुरक्षित सीमेंट-कांक्रीट की सड़क जगह-जगह से खोदकर रख दी हैं। लेकिन ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन बिछाने के बाद भी उन उखड़ी सड़क मार्गों का पैचवर्क सही ढंग से नहीं किए जाने के साथ शासन के पैसों का पूर्ण तरीके से दुरुपयोग किया जा रहा है। करीब चार माह से ग्राम बिछड़ौद में नर्मदा नल- जल योजना के लिए बिछाई जा रही पाइप लाइन के लिए मुख्य सड़क मार्गों को पूरा खोदकर पटक दिया है। लेकिन ठेकेदार द्वारा उसी मलबे से गड्ढों को भरने का कार्य किया है। अन्य कोई पैचवर्क नहीं किया है। वहीं पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी सड़कों से निकले बड़े- बड़े एरन के पत्थरों को ठिकाने नहीं लगाया। पत्थर बीच सड़कों अधेड़ की तरह पड़े है। ग्रामीण और राहगीर उन्ही पत्थरों के कारण गिरकर घायल हो रहे हैं। उखड़ी सड़क मार्गों पर सिर्फ जगह- जगह सुरक्षित सड़क ही खुदी पड़ी है, जिससे ग्रामीणों और राहगीरों को हादसों का शिकार होने के साथ परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बड़े हादसों की भी आशंका बनी हुई है। ग्रामीण गनी मोहम्मद खां मंसूरी ने इस उखड़ी सड़क मार्गों को लेकर ठेकेदार लव अखंड, विधायक रामलाल मालवीय, सीएम हेल्पलाइन सहित कई जगहों पर शिकायत की लेकिन समस्या का अब तक कोई हल नहीं निकला। इस संबंध में पत्रिका ने संबंधित विभाग के अधिकारी विनोद बागड़ी सहित अन्य अधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क करना चाहा लेकिन किसी ने अपना फोन रिसीव नहीं किया। रविवार को अनजान राहगीर और गांव के ग्रामीण मोटरसाइकिल का बेलेंस बिगडऩे के कारण गिरकर हादसों का शिकार हो गए, जिन्हें मामूली चोंटे आई है। ग्रामीणों की मदद से उनकी मोटरसाइकिलों को पकड़कर उन्हें संभालकर बड़े हादसों से बचा लिया। ग्रामीणों ने बताया उक्त योजना के ठेकेदार द्वारा बड़ी लापरवाही की जा रही है,लेकिन जिम्मेदार अधिकारियोंं द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
ग्रामीणों और राहगीरों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। विभाग का जो भी प्रावधान है उसके अंतर्गत कार्य होना चाहिए। मैं संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर समस्याओं को दूर करवाता हूं और अगर पैचवर्क भी होता है तो जल्द पूरा करवाएंगे।
वीरेंद्रसिंह दांगी, एसडीएम, घट्टिया
Published on:
21 Nov 2021 11:53 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
