
अब शहर की सफाई करेंगे रोबोट, यहां से हो रही शुरुआत
उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेछण की रेस में अव्वल आने के नजरिये से सफाई उपकरणों में सीवर की सफाई के लिए रोबोट को शामिल किया है। सीवर इंस्पेक्शन कैमरा, पावर बकेट मशीन और पावर रोडिंग ऑपरेटर्स के बाद अब बैंडीकूट रोबोट ( Bandicoot Robot ) भी सफाई कार्य में निगम की मदद करेगा। उज्जैन निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता के अनुसार, बैंडीकूट रोबोट एक साथ कई मशीनों का काम करने में सक्षम है। इंदौर से आई टीम ने बीते दिनों शहर के हनुमान नाके पर PHE टीम को बैंडीकूट रोबोट का प्रशिक्षण दिया था, जिके बाद से अब इससे सफाई की व्यवस्था शुरु कर दी है।
बैंडीकूट रोबोट सीवर में फंसे कचरे को आसानी से निकालने में सक्षम है। अगर सीवर में कोई पत्थर या फिर रेत भी होती है तो ये खास रोबोट उसे भी निकालने में सक्षम है।सीवर इंस्पेक्शन कैमरा, पावर बकेट मशीन और पावर रोडिंग ऑपरेटर्स का काम ये एक अकेला रोबोट ही कर लेता है। गौरतलब है कि उज्जैन में अब मैनहोल नही मशीनहोल होंगे जिसकी सफाई रोबोट के इस्तेमाल से ही की जाएगी।
इसलिए किया जा रहा बैंडीकूट रोबोट का इस्तेमाल
बैंडीकूट रोबोट को इस्तेमाल करने से सफाईकर्मियों को उनकी सेहत के लिए हानिकारक गैस से बचाया जा सकता है। आपको बता दें कि, सीवर से निकलने वाली गैस सफाईकर्मियों के लिए काफी हानिकारक होती है जिसकी वजह से मैनहोल की सफाई करने वाले सफाईकर्मी की जान जोखिम में रहती थी, लेकिन अब इस रोबोट के इस्तेमाल से सफाईकर्मी सुरक्षित रहेंगे।
बागेश्वर धाम के पुजारी पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के बिगड़े बोल, देखें वीडियो
Published on:
20 Apr 2022 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
