19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अधिक बारिश ने बिगाड़ी फूलों की फसल, इस बार नवरात्र में महंगा मिलेगा गुलाब और गेंदा

Ujjain News: 40-50 फीसदी तक पैदावर कम, व्यापारी बोले- बाहर से लाकर करेंगे आपूर्ति

2 min read
Google source verification
Rose and marigold will be expensive in Navratri

Ujjain News: 40-50 फीसदी तक पैदावर कम, व्यापारी बोले- बाहर से लाकर करेंगे आपूर्ति

उज्जैन. इस बार नवरात्र पर्व में गुलाब और गेंदा महंगा मिलने की संभावना है। अधिक बारिश के कारण फूलों की फसल प्रभावित हुई है। जिले में करीब २ हजार हेक्टेयर भूमि पर लगभग ५ हजार से अधिक किसान फूलों की खेती करते हैं, लेकिन इस बार अधिक बारिश में ५0 से ६0 फीसदी पैदावार कम होने के कारण बाहर से फूल मंगाए जा रहे हैं। गणेशोत्सव में भी फूलों के भाव तेज रहे थे, वहीं नवरात्र में भी इसका असर देखने को मिलेगा।

भक्तों की जेब पर अधिक भार

धार्मिक शहर में नवरात्र के दौरान विभिन्न मंदिरों में आकर्षक सजावट और प्रतिदिन पुष्प मालाएं देवी को अर्पण की जाएंगी, लेकिन इस बार भक्तों की जेब पर अधिक भार पडऩे वाला है। अधिक बारिश ने फूलों की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है। फूलों की खेती करने वाले किसानों की मानें तो लगभग ५0 से ६0 फीसदी तक पैदावार कम हुई है। वहीं व्यापारियों का कहना है कि हमें इंदौर से मंगाकर शहर में आपूर्ति करना पड़ रही है।

लगातार बारिश से गल गई फसल
दूधतलाई फूल मंडी के व्यापारी राकेशकुमार बारोड़ के अनुसार शहर के दस किमी क्षेत्र व आसपास के गांवों में सबसे ज्यादा फूलों की खेती की जाती है। इस बार लगातार बारिश के कारण फसल गल गई। नवरात्र में भाव तेज रहने की संभावना है, इंदौर से माल मंगाकर व्यापार करना पड़ रहा है।

कहां-कहां जाता है यहां से फूल

फ्रीगंज क्षेत्र के व्यापारी संदीप मालाकार ने बताया कि हमारे शहर से गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, जबलपुर, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में फूल भेजा जाता है। पहले गर्मी के दिनों में लू के कारण फूलों की फसल प्रभावित हुई थी और अब लगातार बारिश से फसल खराब हो गई।

इन्होंने कहा...

वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी सुभाष श्रीवास्तव के अनुसार जिले में दो हजार हेक्टेयर भूमि पर ५ हजार से अधिक किसानों द्वारा गुलाब, संकर गेंदा, गुलदावदी, सेवंती सहित 8 से 10 प्रकार की फूलों की खेती की जाती है। बारिश के चलते जिले में फूलों की खेती को बहुत अधिक नुकसान हुआ है।

वर्तमान में यह है फूलों के दाम (रुपए प्रति किलो)

गेेंदा २५

गेंदा लाल २०

गुलाब १००-१५०

कुंद २५०-३००

सेवंती ६०