scriptफिर से शिवमय हुई बाबा महाकाल की नगरी, गूंजे जयकारे | Royal ride out in Ujjain, the city of Baba Mahakal echoed cheers | Patrika News

फिर से शिवमय हुई बाबा महाकाल की नगरी, गूंजे जयकारे

locationउज्जैनPublished: Nov 29, 2021 08:10:07 pm

Submitted by:

Hitendra Sharma

हजारों भक्त भगवान श्री महाकाल के चन्द्रमौलीश्वर स्वरूप के दर्शन पाकर हुए निहाल

mahakal_shahi_savari.png

उज्जैन. राजाधिराज भगवान महाकाल की कार्तिक-अगहन मास में 29 नवंबर को शाम 4 बजे शाही अंदाज में सवारी नगर भ्रमण पर निकली। भगवान महाकाल चन्द्रमौलीश्वर के रूप में भक्तों को दर्शन दिए। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक प्रमुख, दक्षिणामुखी श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग है।

कोरोना संक्रमण के प्रभाव के चलते भगवान महाकाल करके की सवारियां अभी तक सामान्य रूप तथा परिवर्तित मार्ग से निकाली जा रही थी, लेकिन पिछले सोमवार से सवारी परंपरागत मार्ग से निकाली गई। इस बार भी सवारी का मार्ग परंपरागत ही रहा। मंदिर के सभामंडप में भगवान श्री चन्द्रमोलीधर का पूजन-अर्चन होने के बाद रजत जडित पालकी जैसे ही मुख्य द्वार पर पहुंची तो सशस्त्र बल के जवानों द्वारा गॉड ऑफ ऑनर दिया गया।

mahakal_dhwaj.jpg

चॉदी का ध्वज सवारी में आकर्षक रहा
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा 12 किलो से अधिक चॉदी का 12 फीट का ध्वज शाही सवारी में आगे चल रहा था जो बडा ही आकर्षक लग रहा था। शाही सवारी वाला रहेगा मार्ग राजाधिराज बाबा महाकाल की सवारी गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होते हुए रामघाट पहुंची। क्षिप्रा के जल से भगवान का अभिषेक हुआ, फिर आरती हुई। इसके बाद सवारी रामघाट से गणगौर दरवाजा, कार्तिक चौक, सत्यनारायण मंदिर, टंकी चौराहा, तेलीवाड़ा, कंठाल चौराहा, सती गेट, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार होते हुए पुनः श्री महाकाले श्वर मंदिर पहुंची।

सवारी में आगे तोपची, कड़ाबीन, पुलिस बैंड, घुड़सवार दल, सशस्त्र पुलिस बल के जवान चल रहे थे। शाही सवारी मार्ग के दोनों ओर हजारों श्रद्धालु पालकी में विराजित चन्द्रमौलीश्वर के दर्शन के लिए खडे थे और जैसे ही पालकी उनके सामने से निकली वैसे ही पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाए।

ट्रेंडिंग वीडियो