22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस IPS ऑफिसर की फेसबुक पर फोटो देखते ही दीवानी हो गई थी ये लड़की, पंजाब से उज्जैन पहुंच गई थी मिलने

Sachin Atulkar : सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं ये IPS ऑफिसर.....जानिए इनके बारें में कुछ रोचक बातें

3 min read
Google source verification
ips Sachin Atulkar

ips Sachin Atulkar

भोपाल। फिट बॉडी और दमदार पर्सनालिटी से बॉलीवुड के बड़े-बड़े हीरो को मात देने वाले स्मार्ट एसपी सचिन अतुलकर जहां भी जाते हैं उनके फैंस उन्हें घेर लेते हैं। बड़ी संख्या में लड़कियां उनकी फैन हैं। ये असली दुनिया का पुलिस वाला है, जिसके आगे फिल्मी दुनिया के पुलिस वाले भी फेल नजर आते हैं। इन्हें देखने वाले जहां इनकी पर्सनेलिटी की तारीफ किए बिना नहीं रहते, वहीं सोशल मीडिया पर भी ये उतने ही फेमस हैं।

View this post on Instagram

Salute.....

A post shared by Sachin atulkar (@sachinatulkar_ips) on

पुलिस महकमे की पहचान से ज्यादा ये युवाओं में फिटनेस आइकन को लेकर फेमस हैं। इतना ही नहीं उनके फैंस ऐसे है कि बीते साल उनकी एक प्रशंसक पंजाब से मिलने उज्जैन आ पहुंची थी, जिसके बाद उसे काफी समझाकर वापस भेजा गया था।

View this post on Instagram

Diuretic..Mahakaal Sawari 2019 🙏🏻

A post shared by Sachin Atulkar (@sachinatulkar_ips) on

22 साल की उम्र में बने थे IPS

वर्तमान में सचिन अतुलकर बतौर एसपी उज्जैन में पदस्थ हैं। 2007 बैच से पास आउट मध्यप्रदेश के IPS सचिन अतुलकर फिटनेस के मामले में पुलिस डिपार्टमेंट के अफसर-कर्मचारियों के आइकॉन हैं। महज 22 साल की उम्र में आईपीएस बनने वाले अतुलकर अपनी ज्वाइनिंग के बाद से ही युवाओं में काफी लोकप्रिय रहे हैं। सचिन अतुलकर अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते हैं, यही वजह है कि उनका अंदाज किसी फिल्मी स्टार से कम नहीं है।

View this post on Instagram

Let there be Light✨

A post shared by Sachin Atulkar (@sachinatulkar_ips) on

पंजाब से पहुंची थी उज्जैन

बीते साल आईपीएस सचिन अतुलकर का फोटो फेसबुक पर देखकर एक युवती उनसे मिलने के लिए पंजाब से उज्जैन पहुंच गई। काफी समझाइश के बाद युवती को आखिरकार एसपी से बिना मिले ही घर लौटना पड़ा था। बताया जाता है कि एसपी अतुलकर से मिलने के लिए युवती रोज हंगामा कर रही थी। युवती को लेकर सेंटर की महिला कर्मचारी व पुलिस काफी परेशान थे। इस बीच पुलिस ने उसे ट्रेन से पंजाब भेजने की कोशिश भी की, मगर युवती ने कहा कि वह ट्रेन से कूदकर जान दे देगी। बाद में युवती की मां और ताऊ, उसका भाई उसे लेने आया था। पुलिस की काउंसलिंग और परिजनों की समझाइश के बाद युवती मानी।

जानिए सचिन अतुलकर से जुड़ी कुछ और खास बातें -

- सचिन अतुलकर 2007 बैच से पासआउट मध्य प्रदेश के आईपीएस अधिकारी हैं।
- महज 22 साल की उम्र में IPS बनने वाले सचिन अतुलकर का जन्म भोपाल में हुआ था।
- सचिन के पिता फॉरेस्ट सर्विस से रिटायर और भाई भारतीय सेना में पदस्थ हैं।
- सचिन अपनी फिटनेस पर भी काफी ध्यान देते हैं, और फिट रहने के लिए वो रोज एक्सरसाइज भी करते हैं।
- सचिन के मुताबिक एक्सरसाइज की वजह से वो स्ट्रेस फ्री रहते हैं और इससे उनका माइंड भी फ्रेश रहता है।
- सचिन नेशनल लेवल के क्रिकेट प्लेयर भी रह चुके हैं। साल 1999 में उन्होंने नेशनल लेवल पर क्रिकेट खेला था और उसमें गोल्ड मेडल जीता था।
- सचिन घुड़सवारी यानि हॉर्स राइडिंग का भी शौक रखते हैं और घुड़सवारी में भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।

View this post on Instagram

Your only limit is You..!!

A post shared by Sachin Atulkar (@sachinatulkar_ips) on

फिट बॉडी के लिए ये प्लान करते हैं फॉलो

- लेग्स के लिए स्ट्रेचिंग और रिलेक्सिंग करते हैं।
- कार्डियो की भी एक्सरसाइज को शामिल करते हैं।
- चेस्ट और ट्राइशेप एक्सरसाइज करते हैं।
- बैक और ट्राइशेप की एक्सरसाइज करते हैं।
- कुछ कार्डियो एक्सरसाइज करते हैं।
- शरीर के सबसे वीक पार्ट को कुछ समय देते हैं।
- माइंड और बॉडी को रिलेक्स देते हैं।