10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sawan Somwar 2024: पहले सोमवार पर आप भी करें महाकालेश्वर के दर्शन, तस्वीरों में देखें बाबा का अद्भुत श्रृंगार

Sawan Somwar 2024: सावन के पहले सोमवार पर एमपी के शिवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाब, महाकाल में लगी लंबी-लंबी कतारें। मंदिर समिति की व्यवस्थाओं से खुश नजर आए भक्त, बोले एक घंटे में नहीं, 15-20 मिनट में हो रहे महाकाल के दर्शन। देखें तस्वीरें...

2 min read
Google source verification
mahakaleshwar darshan

सावन के पहले सोमवार पर करें महाकाल के दर्शन।

Sawan Somwar 2024: ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर में पहले सोमवार की सुबह 11.30 बजे तक 3 लाख से ज्यादा हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। श्रद्धालुओं ने अपने पहले सावन सोमवार की शुरुआत महाकाल की भस्म आरती से की। महाकाल मंदिर में भक्तों की भीड़ का ध्यान रखते हुए पहले से ही व्यवस्थाएं की गई थीं।

लंबी-लंबी कतारों में खड़े भक्त आपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। यहां आने वाले भक्तों का कहना है कि उन्हें दर्शन करने में कोई परेशानी नहीं हो रही। यहां सुविधाओं से वे खुश हैं। भक्तों ने यह भी बताया कि उन्हें दर्शन करने में 15-20 मिनट का समय लगा है। बता दें कि महाकाल मंदिर में सावन के इस महीने में भस्म आरती के समय और दर्शन में बदलाव किया गया है।

शाम 4 बजे मनमहेश के रूप में निकलेगी महाकाल की सवारी


पहले सोमवार पर उज्जैन में बाबा महाकाल की पहली सवारी (Mahakal Sawari) शाम 4 बजे से शुरू होगी। मंदिर के मेन गेट पर सशस्त्र बल पालकी में विराजमान भगवान श्रीमनमहेश को गार्ड ऑफ ऑनर देंगे। बाबा लाव-लश्कर के साथ मनमहेश स्वरूप में नगर भ्रमण पर निकलेंगे।

यहां करें महाकाल के दर्शन, देखें तस्वीरें

दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से महाकाल का अभिषेक।

महाकाल की भस्म आरती के दर्शऩ।

महाकाल का अद्भुत श्रृंगार।