27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावन का छटा सोमवार-उज्जैन में होटल, लॉज सब फुल, आज निकलेगी महाकाल की सवारी

इस बार सावन का छटा सोमवार है, महाकाल मंदिर से लेकर प्रदेश के सभी शिवालयों में सुबह से ही पूजा-अर्चना और अभिषेक का दौर चल रहा है, श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए लाइन में लगे हैं। ऐसे में आप बाबा महाकाल के ऑनलाइन दर्शन भी कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
सावन का छटा सोमवार-उज्जैन में होटल, लॉज सब फुल, आज निकलेगी महाकाल की सवारी

सावन का छटा सोमवार-उज्जैन में होटल, लॉज सब फुल, आज निकलेगी महाकाल की सवारी

सावन के महीने में कहीं कावड़ यात्रा निकल रही है, तो कहीं भगवान भोलेनाथ का अभिषेक हो रहा है, कहीं दर्शन के लिए भक्तों की लाइन लगी है, तो कहीं भगवान भोलेनाथ के भक्त दिन रात जाप कर भगवान भोलेनाथ की आराधना कर रहे हैं। ऐसे में सावन के सोमवार के दिन तो पूरी तरह लोग भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन हो जाते हैं। इस बार सावन का छटा सोमवार है, चूंकि इस बार सावन में अधिकमास आने के कारण सावन में 8 सोमवार आ रहे हैं, इस कारण अभी दो सावन सोमवार और आएंगे। सावन के छटे सोमवार को बाबा महाकाल मंदिर सहित प्रदेशभर के शिव मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की लाइन लग गई है।

सावन के महीने में श्रद्धालुओं में बाबा महाकाल के दर्शन करने का विशेष उत्साह रहता है, यही कारण है कि देशभर से लोग मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंच रहे हैं, इस कारण महाकाल मंदिर से लेकर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड तक सभी जगह माथे पर तिलक, त्रिपुंड लगाए हुए भक्त ही भक्त नजर आ रहे हैं।

होटल लॉज सब फुल, रास्ते जाम
आज उज्जैन में बाबा महाकाल की शाही सवारी निकलेगी, जहां एक तरफ सैंकड़ों श्रद्धालु बाबा महाकाल की सवारी में शामिल होंगे, वहीं दूसरी तरफ लाखों श्रद्धालु आज बाबा महाकाल के दर्शन भी करेंगे, यहां अलसुबह से दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लाइन लग गई है, बाबा महाकाल का लगातार अभिषेक, पूजा अर्चना हो रही है। यहां देशभर से श्रद्धालु आने के कारण उज्जैन के अधिकतर होटल, लॉज और धर्मशालाएं फुल हो चुकी है, ऐसे में अगर आप भी उज्जैन आनेवाले हैं, तो पहले कन्फर्म कर लें कि आपके ठहरने की व्यवस्था कैसी रहेगी, अन्यथा आपको परेशान होना पड़ सकता है। हालांकि आप उज्जैन मुख्य शहर से 2-4 किलोमीटर आगे पीछे जाकर कहीं होटल या लॉज तलाशेंगे तो आपको जरूर ठहरने की व्यवस्था हो जाएगी।

यहां करें बाबा महाकाल के ऑनलाइन दर्शन

किसी कारणवश अगर आप इस बार बाबा महाकाल के दर्शन करने नहीं पहुंच पा रहे हैं, तो आप यहां ऑनलाइन दर्शन कर सकते हैं।

यहां क्लिक कर करें बाबा महाकाल के दर्शन