31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के इस जिले में सावन के हर सोमवार पर छुट्टी घोषित, आदेश जारी

School Holidays During Sawan Somwar 2025: कलेक्टर ने जारी किए आदेश, सावन के प्रत्येक सोमवार को एमपी के इस जिले में बंद रहेंगे स्कूल, देखें सावन सोमवार की डेट लिस्ट, कब कब रहेगी छुट्टी...

2 min read
Google source verification
School Holidays During Sawan Somwar 2025 in this city of MP

School (Image Source: Patrika Official)

School Holidays: बस एक दिन और, फिर सावन का महीना शुरू हो जाएगा। 11 जुलाई से शुरू होने वाले सावन के इस महीने में मध्य प्रदेश में सावन के महीने में आने वाले हर सोमवार को सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किए गए हैं।

कलेक्टर ने जारी किया आदेश


उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने इस संदर्भ का आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के मुताबिक सावन के प्रत्येक सोमवार को उज्जैन जिले के सरकारी, गैर सरकारी सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा। वहीं रविवार को सामान्य दिनों की तरह कक्षाएं लगेंगी और पढ़ाई जारी रहेगी। यानी सोमवार के अवकाश के बाद मंगलवार से रविवार तक स्कूलों में पढ़ाई होगी।

जानें किस-किस तारीख का अवकाश

14 जुलाई
21 जुलाई
28 जुलाई
04 अगस्त

महाकाल में सावन सोमवार पर उमड़ता है भक्तों का सैलाब

बता दें कि महाकाल में सावन के सोमवार को भक्तों की भीड़ उमड़ती है। देश-दुनिया से भक्त यहां महाकाल का आशीर्वाद लेने आते हैं। लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ को देखते हुए उज्जैन में हर साल प्रत्येक सोमवार को स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाता है। लेकिन इस दिन के बदले रविवार का अवकाश रद्द कर दिया जाता है। यानी सोमवार को अवकाश रहता है, लेकिन रविवार को सामान्य दिनों की तरह स्कूल में पढ़ाई जारी रहती है।

ये रहेगी दर्शन व्यवस्था


आम भक्तों के लिए- सावन और भादो महीने में श्रद्धालु महाकाल के नंदी द्वार से प्रवेश करेंगे। दर्शन के बाद निकासी के लिए अलग द्वार की व्यवस्था की गई है।

वीआईपी भक्तों के लिए- वीआईपी, आरक्षित टिकट धारकों और पूजन-अभिषेक करने आने वाले भक्तों के लिए अलग मार्ग से एंट्री की व्यवस्था की गई है।

भस्म आरती का समय बदला


सावन के महीने में महाकाल में भस्म आरती का समय भी बदला गया है। मंदिर के कपाट आम दिनों में अल सुबह 3 बजे खुलेंगे और सोमवार को सुबह 2.30 बजे खोले जाएंगे। भस्म आरती का समय 3 बजे से 5 बजे तक रहेगा। शनिवार, रविवार और सोमवार को भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग बंद रहेगी।

कावड़ यात्रियों के लिए- कावड़ यात्रियों के लिए विशेष प्रवेश और निकासी के साथ ही प्रशासन की ओर से ठहरने की व्यवस्था भी की गई है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम भी


सावन के महीने में हर शाम को महाकाल के दरबार महालोक में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी महाकालेश्वर में सावन में भक्तों का हुजूम उमड़ेगा। प्रबंधन समिति के मुताबिक करीब तीन लाख भक्त महाकाल के दर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ें: Mahakal Sawari 2025: जानें कब निकलेगी महाकाल की पहली सवारी, शाही सवारी की डेट लिस्ट