
उज्जैन। महाकाल मंदिर के लड्डू प्रसादी को निजी वेबसाइट द्वारा बेचने के मामले में नया खुलासा हुआ है। रविवार को यह मामला सामने आने और वेबसाइट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद मंदिर प्रबंध समिति द्वारा की गई आंतरिक जांच में मंदिर प्रबंध समिति के सेवक की मिली भगत का खुलासा हुआ है। श्री टेम्पल नामक वेबसाइट पर महाकाल थाने में एफआईआर दर्ज कराने के बाद अब लड्डू प्रसादी को वेबसाइट तक पहुंचाने वाले समिति के सेवक खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी है।
श्री टेम्पल पर अनधिकृत रूप से प्रसाद बेचने के आरोप
महाकाल मंदिर की इसी गुणवत्ता वाले लड्डू प्रसादी को अपनी वेब साइट श्री टेम्पल पर अनधिकृत रूप से बेचने के आरोप में महाकाल मंदिर समिति ने वेबसाइट के खिलाफ महाकाल थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद सवाल उठे थे कि मंदिर से वेबसाइट तक कैसे पहुंचते थे। लड्डू प्रसादी के इस गोरखधंधे में मंदिर प्रबंध समिति के सेवक तो शामिल नहीं है। इसके बाद मंदिर प्रबंध द्वारा अपने स्तर पर गोपनीय तरीके से जांच करने पर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। इस पर जांच की गयी तो पता चला की महाकाल मंदिर की लड्डू प्रसादी के कुछ कर्मचारी इस मामले में शामिल हैं। इसमें एक महिला का नाम भी सामने आया है और जल्द ही इस पर मंदिर समिति एफआईआर दर्ज कराएगी। मंदिर समिति के अध्यक्ष उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा की जांच में लड्डू यूनिट कर्मचारी के नाम सामने आए है। कुछ और नाम सामने आने की उम्मीद है इस पर जांच चल रही है फिलहाल एक महिला कर्मचारी का नाम सामने आने के बाद अब एफआईआर दर्ज करवाएंगे।
समिति की एक महिला की मिलीभगत उजागर
महाकाल मंदिर के लड्डू प्रसादी निजी वेबसाइट द्वारा बेचने के मामले में नया खुलासा हुआ है। इसमें लड्डू प्रसादी यूनिट में कार्यरत महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की एक महिला सेवक मिलीभगत उजागर हुई है। इसके माध्यम से निजी वेबसाइट द्वारा महाकाल लड्डू प्रसादी को ऑनलाइन बेचा जा रहा था। मंदिर प्रबंध समिति द्वारा मामले में महिला सेवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी कर रही है।
Published on:
17 Nov 2021 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
