एएसपी सिंह ने बताया कि ग्राहकों को एजेंट कैटलॉग दिखाते थे। वे जैसी लड़की पसंद करते थे, वैसी ही कीमत होती थी। रैकेट के बड़े स्तर पर काम करने की आशंका जताई जा रही है, जिसका खुलासा पूछताछ के बाद होगा। जब पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर भेजा, तो उससे भी 75 प्रतिशत पैसा एडवांस मांगा गया।