2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन में सेक्स रैकेट : भोपाल-कोलकाता से आती थीं कालगर्ल

पकड़ी गई लड़कियों की उम्र 20 साल के करीब है। पुलिस ने एक जवान को ग्राहक बनाकर भेजा था। पुलिस रूम नंबर 105 में पहुंची, यहां सेक्स रैकेट का खेल चल रहा था। दबिश देकर लड़कियों व एजेंटों को दबोच लिया गया। 

2 min read
Google source verification

image

Lalit Saxena

Sep 09, 2016

Sex racket in Ujjain: Call girl came from Bhopal a

Sex racket in Ujjain: Call girl came from Bhopal and Kolkata

उज्जैन. नानाखेड़ा बस स्टैंड के समीप गुरुवार को पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए एक होटल में दबिश दी। जहां सेक्स रैकेट चल रहा था। पुलिस ने टीम में से एक जवान को ग्राहक बनाकर होटल में भेजा था। बात पक्की होते ही पुलिस रूम नंबर 105 में पहुंची, यहां सेक्स रैकेट का खेल बड़े पैमाने पर चल रहा था। दबिश देकर लड़कियों व एजेंटों को दबोच लिया गया। पकड़ी गई लड़कियों की उम्र 20 साल के करीब है।

इनमें से एक ने खुद को पुरानी कोर्ट एरिया भोपाल निवासी बताया, जबकि दूसरी युवती मूलत: कोलकाता की है पर अभी भोपाल में ही रहती है। वहीं एजेंट सुनील कुमार प्रेमनगर नागलौद (दिल्ली) का निवासी है, जो शहर में इंदौर रोड पर होटल अंजूश्री के पीछे स्थित कॉलोनी में किराए से रहता है। दूसरा एजेंट प्रदीप चौरसिया नमकमंडी का रहने वाला है। पुलिस ने होटल संचालक जयेश परिहार को भी हिरासत में लिया है।



Sex racket in Ujjain: Call girl came from Bhopal a

75 प्रतिशत एडवांस : जैसी लड़की-वैसी कीमत
एएसपी सिंह ने बताया कि ग्राहकों को एजेंट कैटलॉग दिखाते थे। वे जैसी लड़की पसंद करते थे, वैसी ही कीमत होती थी। रैकेट के बड़े स्तर पर काम करने की आशंका जताई जा रही है, जिसका खुलासा पूछताछ के बाद होगा। जब पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर भेजा, तो उससे भी 75 प्रतिशत पैसा एडवांस मांगा गया।



पुलिस को मिली थी सूचना
पुलिस को सूचना मिली थी कि यातायात थाना मार्ग पर परिहार होटल में सेक्स रैकेट चल रहा है। कई एजेंट इस काम में लगे हैं। सूचना बाद पुलिस तैयारी में जुटी। एडिशनल एसपी अमरेन्द्रसिंह ने माधवनगर टीआई एमएस परमार, महिला थाना टीआई रेखा वर्मा के नेतृत्व में टीम बनाई। माधवनगर थाने के ही आरक्षक जगदीश को ग्राहक बनाकर भेजा गया।

ये भी पढ़ें

image