28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पथराव के फरार आरोपियों के पोस्टर लगाएगी शाजापुर पुलिस

मामला : गाड़ी टकराने की बात पर हुए विवाद के बाद पथराव का, तीन प्रकरण दर्ज, 29 से ज्यादा आरोपी, अब तक 9 को पकड़ा, शेष की तलाश जारी

4 min read
Google source verification
Shajapur police will put up posters of absconding accused

मामला : गाड़ी टकराने की बात पर हुए विवाद के बाद पथराव का, तीन प्रकरण दर्ज, 29 से ज्यादा आरोपी, अब तक 9 को पकड़ा, शेष की तलाश जारी

शाजापुर. शहर में पिछले कुछ समय से छोटी-छोटी बातों पर दो पक्ष आमने-सामने हो रहे हैं। जिससे पथराव की घटना यहां पर आम बात हो गई है। बार-बार हो रही घटनाओं पर अब अंकुश लगाने के लिए पुलिस अब सख्त नजर आ रही है। शाजापुर पुलिस भी अब उत्तरप्रदेश की राह चल पड़ी है। वहां भी उपद्रवियों के वीडियो फुटेज देखकर आरोपियों के फोटो उनके संबंधित क्षेत्र में लगाए गए। अब शाजापुर में भी यही कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। मंगलवार को गाड़ी टकराने की बात पर हुए विवाद के बाद पथराव के मामले में पुलिस ने अलग-अलग तीन प्रकरण दर्ज किए हैं। इसमें आरोपियो की तलाश की जा रही है। अभी तक पुलिस ने 9 आरोपियों को पकड़ा है। वहीं दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि जो फरार आरोपी है उनके पोस्टर संबंधित क्षेत्रों में लगाए जाएंगे। वहीं अब जो भी इस तरह की घटना में शामिल होगा उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को हुए मामले में तीन प्रकरण दर्ज किए हैं। इसमें बुधवार तक करीब 9 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। पुलिस के अनुसार आगे से शहर में इस तरह की कोई घटना नहीं हो इसके लिए आरोपियों की खैर खबर ली जा रही है। इसके अतिरिक्त फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार कई आरोपी जिनकी पहचान हो चुकी है उनके घर पर दबिश देने में पता लगा कि पूरा परिवार ही घर पर ताला लगाकर फरार हो गया है। ऐसे में अन्य स्थानों पर भी आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार जो आरोपी फरार हैं और जिनके चेहरे वीडियो फुटेज में दिखाई दे रहे हैं, उन सभी के पोस्टर बनाकर ऐसे क्षेत्रों में लगाए जाएंगे जहां पर ये आरोपी रहते हैं। वहीं पुलिस पकड़ में आए हुए आरोपियों का जुलूस निकालने के लिए तैयारी कर रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदशन में पुलिस आगामी कार्रवाई के लिए जुटी हुई है।
मामले में अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को हुए मामले में तीन अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए हैं। तीनों प्रकरण में मिलाकर करीब 29 से ज्यादा आरोपी सामने आए हैं। इसमें से 9 को पकड़ा जा चुका है।
कोतवाली पुलिस को ज्योत्सना (46 ) पति रामनिवास गौड़ निवासी काछीवाड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मंगलवार को वो काछीवाड़ा क्षेत्र में किराए पर ली गई अपनी कपड़े की दुकान पर बैठी हुई थी। इसी दौरान अचानक चिल्लाने की आवाज और गाली-गलौज सुनाई दी। जब उसने दुकान से बाहर आकर देखा तो 10-15 लड़के हाथों में पत्थर फेंकते हुए गाली-गलौज कर रहे थे। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने शाकीर निवासी लालपुरा शाजापुर सहित 10-15 लड़कों के खिलाफ धारा 336, 146, 147, 149, 427, 294 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
मारपीट के मामले में शाकीब (26 ) पिता शेखर निवासी लालपुरा शाजापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वो प्रापर्टी डीलर का काम करता है। मंगलवार को वो वाटर वक्र्स से अपने घर जा रहा था। दोपहर 3.35 बजे जब वो टेंशन चौराहा पर पहुंचा तभी राहुल प्रजापति की मोटर साइकिल जो रास्ते में खड़ी थी उसे हटाने के लिए कहा। इस बात को लेकर राहुल ने उसके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दी। जब उसने गाली देने से मना किया तो राहुल ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान यहां पर चेतन कुशवाह और भूरा दोनों निवासी टेंशन चौराहा कालू निवासी काछीवाड़ा भी पहुंच गए। चारों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। बीच बचाव सोनू पिता अफसार निवासी मगरिया और सद्दाम पिता जमील निवासी ज्योतिनगर ने किया। जाते-जाते चारों ने उसे अगली बार जान से मारने की धौंस दी। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में राहुल, चेतन, भूरा और कालू के खिलाफ धारा 323, 294, 506 , 34 के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
मंगलवार को मगरिया-काछीवाड़ा क्षेत्र में हुए उपद्रव व पथराव की घटना के मामले में कोतवाली पुलिस के आरक्षक शैलेंद्र शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मंगलवार को शाम करीब 4 बजे आसपास सेट पर पाइंट चला कि हरायपुरा हनुमान मंदिर के पास 2 लोगों का आपस में विवाद हो रहा है। सूचना मिलने पर आरक्षक शैलेंद्र आरक्षक कमल के साथ हरायपुरा हनुमान मंदिर चौराहे पर पहुंचा तो यहां पर लोगों ने बताया कि शाकीर ने अपनी गाड़ी राहुल प्रजापति की गाड़ी से टच कर दी थी इस बात को लेकर विवाद हो गया था। आरक्षक शैलेंद्र ने बताया कि फिर वो मगरिया चौराहा पर पहुंचा तो यहां पर शादक पिता शाद्दीक खान निवासी तकिया मस्जिद शाजापुर, अमन निवासी लालपुरा, सलमान, मजुआ पठान का लड़का निवासी मगरिया, इशान निवासी मगरिया, अजीज मिर्जा निवासी महुपुरा, अमीन निवासी मगरिया, अरशद फारूकी का भाई निवासी लालपुरा, शाकीर निवासी लालपुरा आदि मगरिया चौराहे पर खड़े थे। जिन्हें हमने मिलकर समझाने का प्रयास किया जा रहा तभी उक्त सभी ने एकमत होकर हमारे साथ झूमाझटकी की। जिससे आरक्षक कमल का मोबाइल नीचे गिरकर टूट गया। सूचना देकर मौके पर आए अन्य आरक्षक उन्हें समझाने लगे, लेकिन ये लोग नहीं माने और एकमत होकर धक्का-मुक्की देकर काछीवाड़ा की ओर भागे और पत्थरबाजी करने लगे। बाद में पुलिस बल की मदद से सभी को तितर-बितर किया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 353, 146 , 147, 149 और 427 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
&बार-बार हो रही घटनाओं को देखते हुए अब आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को हुए मामले में 3 एफआइआर दर्जकी गई है। 9 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में फरार आरोपियों के पोस्टर लगाए जाएंगे।
एएस बड़ोले, थाना प्रभारी, कोतवाली-शाजापुर