22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन

शिवराज बोले- 12वीं में 60 प्रतिशत अंक पाने वालों को सरकार देगी लैपटॉप, अब तीन टॉपर को मिलेगी स्कूटी

मुख्यमंत्री ने उज्जैन से प्रदेशभर की 17 एमएसएमई क्लस्टर की 2015 इकाइयों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया

Google source verification

उज्जैन. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को उज्जैन में विद्यार्थियों के लिए बड़ी घोषणा की। वह बोले, 12वीं में अब 60 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को भी प्रदेश सरकार लैपटॉप खरीदने की राशि देगी। पहले यह योजना न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक पाने वालों के लिए थी। अब स्कूल के एक की जगह तीन टॉपर्स को स्कूटी दी जाएगी। मेडिकल की पढ़ाई के लिए सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों का ५ प्रतिशत आरक्षण होगा।


मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश स्तरीय रोजगार दिवस पर शुक्रवार को उज्जैन में प्रदेशभर की १७ एमएसएमई अंतर्गत 2015 इकाइयों सहित एक हजार करोड़ की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं। इसलिए हम जनता के हित में सुविधाएं विकसित कर रहे हैं। प्रदेश की धरती पर लघु व कुटीर उद्योग आ रहे हैं, जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा है। सरकारी भर्तियों में इस बार की तरह अगले वर्ष फिर एक लाख सरकारी पदों पर रोजगार देंगे। उन्होंने लाडली बहना योजना में चरणबद्ध तरीके से राशि तीन हजार रुपए प्रतिमाह करने की बात दोहराई। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल भी मौजूद थे।


मैं मामा नहीं, औरंगजेब हो गया


मुख्यमंत्री चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसा। उन्होंने कहा, कांग्रेस सरकार आई तो २५-५० हजार रुपए के विकास कार्य के लिए कमलनाथजी रोते रहते थे। हमेशा यही कहते मामा ने खजाना खाली कर दिया… माम नहीं हो गया, जैसे कोई औरंगजेब हो गया। हमारी सरकार ने फिर विकास कार्यों की शुरुआत की। आज भी मैं कहता हूं कि जनता के लिए शासन के पास राशि की कोई कमी नहीं है।


2 हजार कक्षों का भक्त निवास बनेगा
श्री महाकाल लोक निर्माण के बाद रोज एक लाख से अधिक श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं। बाहरी श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए इंदौर रोड पर 500 करोड़ रुपए की लागत से श्री महाकालेश्वर मंदिर भक्त निवास बनेगा। मुख्यमंत्री ने करीब २ हजार कक्ष के भक्त निवास के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। साथ ही 17 करोड़ रुपए से बनने वाले फैसिलिटी सेन्टर का भी भूमिपूजन किया।