16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन के रामघाट पर इनकी सेवा को सलाम क्योंकि श्रद्धालु घायल नही होंगे

जनसुविधा के लिए मां शिप्रा तैराक दल ने दी सेवा, घाटों की सफाई की, पत्थरों पर चढ़ी चीकनाहट हटाई।

less than 1 minute read
Google source verification
Shramdaan at Ramghat in Ujjain so that the devotee is not injured

जनसुविधा के लिए मां शिप्रा तैराक दल ने दी सेवा, घाटों की सफाई की, पत्थरों पर चढ़ी चीकनाहट हटाई।

उज्जैन.रामघाट पर फिसलन के कारण आए दिन श्रद्धालु गीरकर चौटील होते हैं। इधर नगर निगम कर्मचारी भी घाट के ऊपर झाड़ू से सफाई करते हैं जिससे पत्थरों पर जमीन चीकनाहट दूर नहीं होती है। इससे अक्सर यहां दुर्घटना का खतरा बना रहता है। एेसे में लोगों की सुरक्षा के लिए मां शिप्रा तैराक दल द्वारा घाटों की सफाई कर पत्थरों पर चढ़ी चीकनाहट हटाई।
क्षिप्रा नदी में जलस्तर कम होने पर घाट की सिढि़यां पानी सेबाहर आ जाती है। लंबे समय जलमग्न रहने के कारण इन पर कंजी, गाद आदि के कारण चीकनाहट जम जाती है। एेसे में जब जलस्तर कम होता है तो घाट की इन सिढि़यों पर फीसलन की समस्या बन जाती है। इससे स्नान करने आने वाले लोग फीसलन का शिकार होते हैं और गीरकर घायल तक हो जाते हैं। पूर्व में भी कई लोगों के सीर, कमर आदि पर गहरी चोट लग चुकी है। कुछ दिनों से क्षिप्रा में पानी का स्तर कम होने से एक बार फिर घाट पर फीसलन की समस्या बन गई है। लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत रविवार को मां शिप्रा तैराक दल सदस्यों ने घाट पर श्रमदान किया। दल ने रामघाट क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। सदस्यों ने ब्रश से घाट के पत्थरों की घीसाई कर इन्हे साफ किा। इस कार्य में दल सचिव संतोष सोलंकी, तेजा कहार, दीपक कहार, अर्जुन कहार, विक्की कहार आदि में श्रमदान कर घाट साफ किया।

इन्हीं घाट पर लगेंगे लाखों दीपक

उज्जैन में बड़े स्तर पर महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। इस बार शहर में महाशिवरात्रि पर ११ लाख दीपक लगाए जाएंगे। इनमें से करीब ५ लाख दीपक रामघाट, दत्त अखाड़ा घाट क्षेत्र में लगाने की तैयारी की जा रही है। एेसे में घाट पर किया जा रहा उक्त सफाई कार्य दीपोत्सव के दौरान भी लाभादायक होगा।