25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंहस्थ : 85 हजार टन आलू, 14 हजार टन कद्दू की खपत होने का अनुमान

सब्जी की आपूर्ति किफायती दामों पर हो, इसके लिए किसानों को अनुदान देने की प्लानिंग

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ujjain Online

Oct 20, 2015

patrika

patrika

उज्जैन. आगामी सिंहस्थ महापर्व में लाखों करोड़ों लोग पर्व स्नान करने उज्जैन आएंगे। साथ ही साधु-संतों द्वारा बड़ी संख्या में भंडारों का आयोजन किया जाएगा, इन सबको देखते हुए साग-भाजी की आपूर्ति भी प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी।

उद्यानिकी विभाग ने संभाग के 5 हजार हेक्टेयर रकबे में अनुदान पर करीब 1.45 लाख टन साग-भाजी उगवाने की प्लानिंग की है। विभाग ने प्रस्ताव जिला प्रशासन के जरिए उद्यानिकी संचालनालय को भेजा है। सिंहस्थ में सब्जी की आपूर्ति किफायती दामों पर हो सके, इसके लिए किसानों को अनुदान देने की प्लानिंग है। विभाग ने 85 हजार टन आलू व 14 हजार टन कद्दू की खपत होने का अनुमान निकाला है। उद्यानिकी विभाग ने प्लानिंग भोपाल भेज दी है, जिस पर स्वीकृति होना शेष है। हर किसान को 12500 रु. प्रत्येक हेक्टेयर अनुदान राशि दी जाएगी और उनके द्वारा उत्पादित सब्जी को प्लानिंग के तहत बिकवाया जाएगा।

सब्जियों की जरूरत
सब्जी खपत (टन में)
आलू 85000
संकर कद्दू 14000
लौकी 10500
टमाटर 17500
हरी मिर्च 7500
हरा धनिया 350
तरबूज/खरबूज 8750
(उद्यानिकी विभाग द्वारा आंकी गई खपत)

फूलों की खेती भी
विभाग के उपसंचालक नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, विशेष आयोजनों पर पुष्प वर्षा व अन्य उपयोग के लिए 12 हजार टन फूल की मांग भी आंकी गई है। विभाग ने उत्पादन करने के लिए अनुदान पर इसकी खेती की प्लानिंग बनाई है, जिसके अनुसार 8500 टन गेंदा व 3500 टन ग्लार्डिया प्रजाति के फूल उगाने हैं।

ये भी पढ़ें

image