उद्यानिकी विभाग ने संभाग के 5 हजार हेक्टेयर रकबे में अनुदान पर करीब 1.45 लाख टन साग-भाजी उगवाने की प्लानिंग की है। विभाग ने प्रस्ताव जिला प्रशासन के जरिए उद्यानिकी संचालनालय को भेजा है। सिंहस्थ में सब्जी की आपूर्ति किफायती दामों पर हो सके, इसके लिए किसानों को अनुदान देने की प्लानिंग है। विभाग ने 85 हजार टन आलू व 14 हजार टन कद्दू की खपत होने का अनुमान निकाला है। उद्यानिकी विभाग ने प्लानिंग भोपाल भेज दी है, जिस पर स्वीकृति होना शेष है। हर किसान को 12500 रु. प्रत्येक हेक्टेयर अनुदान राशि दी जाएगी और उनके द्वारा उत्पादित सब्जी को प्लानिंग के तहत बिकवाया जाएगा।