28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाना नहीं मिलने पर बेटे ने मां को दी दर्दनाक मौत, मचा हड़कंप

Crime News: मध्यप्रदेश के उज्जैन से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रविवार को एक बेटे ने मामूली विवाद के चलते अपनी मां पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया, जिससे महिला की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Son killed his Mother in ujjain

Son killed his Mother in ujjain

Crime News: मध्यप्रदेशके उज्जैन से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रविवार को एक बेटे ने मामूली विवाद के चलते अपनी मां पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया, जिससे महिला की मौत हो गई। इस घटना से आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़े - भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री पर चोरी का केस दर्ज

ये पूरा मामला…

ये पूरा मामला उज्जैन जिले के कायथा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव जवासिया कुमार का है। कायथा थाना पुलिस के मुताबिक, रविवार की रात आरोपी रामेश्वर और उसकी मां सुंदरबाई के बीच खाने को लेकर विवाद हो गया। दरअसल रामेश्वर शराब के नशे में धुत था और खाना नहीं मिलने पर अपनी मां से झगड़ा करने लगा। कुछ देर बाद विवाद इतना बड़ गया कि बेटे ने धारदार हथियार से सुंदरबाई पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत(Son killed his Mother) हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया।

मामले की जांच शुरू

एसडीओपी भविष्य भास्कर के मुताबिक, आरोपी रामेशवर का ये पहला जुर्म नहीं है। इससे पहले भी रामेश्वर के खिलाफ कायथा थाने में मारपीट एवं आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।