
MP News: भाजपा(MP BJP) अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री छोटी ओमती निवासी मुजम्मिल अली पर चोरी का मामला दर्ज हुआ है। हालांकि गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोप है कि मुजम्मिल ने साथी शाहरुख खान के साथ मिलकर अंजुमन इस्लामिया स्कूल परिसर में रखा लोेहा पार कर दिया। वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। मामले में लार्डगंज पुलिस ने रविवार रात मुजम्मिल और उसके साथी के खिलाफ चोरी की एफआइआर दर्ज की।
पुलिस ने बताया कि अंजुमन इस्लामिया स्कूल मढ़ोताल के परिसर में 32 हजार रुपए का चार क्विंटल सरिया रखा था। शनिवार शाम मुजम्मिल और शाहरुख सरिया ऑटो में लोड कराया और उठा ले गया। स्कूल के कर्मचारी नौशाद खान ने इसकी जानकारी स्कूल के अध्यक्ष गोहलपुर निवासी मोहम्मद अनवर को दी।
सीसीटीवी खंगाले, तो उसमें मुजम्मिल के द्वारा चोरी की वारदात घटित होने की पुष्टि हुई। शिकायत और फुटेज मिलने पर पुलिस ने चोरी का मामला कायम कर लिया।
Published on:
13 May 2025 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
