
murder,crime,death,police,killed,crime news ujjain,
उज्जैन. अपराध जगत में फिर एक सनसनीखेज हत्याकांड जुड़ गया। शहर में बीते दिन एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद उसने लाश के पकड़े बदले और लोगों के सामने झूठे आंसू बहाने लगा और कहा कि इन्होंने आत्महत्या की है। पुलिस को शक हुआ तो यह सनसनीखेज हत्याकांड का मामला उजागर हुआ। पुलिस को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
आपसी विवाद में कर दी हत्या
गढ़कालिका के पास स्थित उर्दूपुरा में गुरुवार को एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया। बेटे ने आपसी विवाद में बुधवार रात पिता की हत्या कर दी। इसके बाद सुबह शव के कपड़े बदल दिए और दोपहर को पिता की मौत की सूचना दी। बेटे ने पुलिस व अन्य को पिता द्वारा आत्महत्या करने की कहानी बताई, लेकिन पुलिस की जांच में कहानी पलट गई। मृतक के शरीर पर कई घाव थे। एेसे में पुलिस ने बेटे से पूछताछ की तो पूरा मामला संदिग्ध निकला। पुलिस ने बेटे को गिरफ्त में ले लिया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस ने खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं।
जूस सेंटर चलाते थे बाप-बेटे
पुलिस के अनुसार उर्दूपुरा में दौलत सांखला (60) और बेटा सोनू रहते हैं। दोनों जूस की दुकान संचालित करते हैं। गुरुवार दोपहर सोनू ने अपने परिजनों को पिता की आत्महत्या की सूचना दी। खबर मिलते ही जीवाजीगंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जब शव का परीक्षण किया, तो कई स्थानों पर गंभीर चोट के निशान मिले। इसके बाद पुलिस ने सोनू से पूछताछ शुरू की। इसमें आत्महत्या की कहानी हत्या में बदलने लगी।
हत्या को दिया आत्महत्या का रंग
प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि पिता-पुत्र की बुधवार शाम से आपसी विवाद को लेकर कहासुनी हुई थी। इसके बाद देर रात सोनू ने पिता की हत्या कर दी। इसके बाद शव के कपड़े बदल दिए और हत्या को आत्महत्या का रंग देने की कोशिश की। पुलिस अभी पूरे मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद प्रकरण दर्ज किया जाएगा। इधर, देर शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। सोनू भी पुलिस की मौजूदगी में शामिल हुआ।
Published on:
26 Oct 2018 07:10 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
