14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंच से सोनू ने लगाया जयकारा… जयती-जयती जय महादेव

देशभक्ति गीतों से शुरुआत के बाद लगाई फिल्मी गीतों की झड़ी

less than 1 minute read
Google source verification
Sonu shouted from the stage... Jayati Jayati Jai Mahadev

देशभक्ति गीतों से शुरुआत के बाद लगाई फिल्मी गीतों की झड़ी

उज्जैन. युवा पीढ़ी के चहेते सोनू निगम ने सोमवार को मंच पर आते ही धमाल मचा दिया। लोगों ने उत्साह के साथ तालियों से उनका अभिनंदन किया। सोनू ने सबसे पहले महाकाल का जयकारा लगाया। इसके बाद देशभक्ति गीत जहां डाल-डाल पर सोने की चिडिय़ा करती है बसेरा...वह भारत देश है मेरा...। बोल बम-बोल बम..., मेरा रंग दे बसंती चोला, जयती-जयती जय महादेव, होठों पे सच्चाई रहती है..., रघुपति राघव राजाराम..धुन सुनाई। सोनू बोले- मैं 45 साल से गाने गा रहा हूं। इसके बाद फिल्मी गीतों की झड़ी लगाई। पाŸव गायक सोनू निगम मंच पर निर्धारित समय से डेढ़ घंटा लेट पहुंचे। इससे पहले कालिदास अकादमी में दर्शक-श्रोताओं को भीतर प्रवेश करने के लिए मशक्कत करना पड़ी। कई लोगों को पास के संबंध में जानकारी नहीं होने के कारण बेवजह परिवार के साथ परेशान होकर धक्का-मुक्की का शिकार होना पड़ा।
मंत्री, महापौर और प्रशंसकों से नहीं मिले सोनू
इंदौर रोड पर निजी होटल में सोनू को ठहराया गया था, वहां प्रशंसक भी मिलने पहुंचे, लेकिन सोनू किसी से नहीं मिले। यहां तक कि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, महापौर मुकेश टटवाल भी होटल के रिसेप्शन पर ही उनका इंतजार करते रहे, लेकिन सोनू न तो नीचे आए, न ही किसी को ऊपर आने की अनुमति दी। आखिर मंत्री और महापौर दोनों बिना मिले ही वहां से लौट गए। प्रशंसक भी इंतजार करते हुए चले गए।