
land,complaint,nagda news,Illegal possession,
नागदा. गुजरात पुलिस के हाथों फर्जी एनकाउंटर में मारे गए सोहराबुद्दीन प्रकरण से देशभर में चर्चा में आए झिरन्या गांव एक बार फिर सुर्खियों में है। हालांकि इस बार सोहराबुद्दीन के परिवार पर अवैध जमीन को लेकर आरोप लगाया गया है। शुक्रवार को इस मामले में खुद को सोहराबुद्दीन का चचेरा भाई बताने वाले शाकिर शेख ने प्रेस वार्ता कर, सोहराबुद्दीन केस के फरियादी एवं भाई रुबावुद्दीन पर मारपीट करने एवं उनकी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं शाकिर ने पुलिस प्रशासन पर भी रुबावुद्दीन से साठ-गांठ करने का आरोप लगाया है। शाकिर ने बताया कि झिरन्या का रुबाव व उसके भाई नवाब वर्ष २०१० में जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था। तभी से आए दिन ये लोग मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। शाकिर ने बताया कि एक ही परिवार के होने के बाद भी ये लोग जमीन हड़पने के लिए आए दिन हम लोगों को परेशान कर रहे हैं, लेकिन पुलिस व प्रशासन भी हमारी मदद नहीं कर रहा है।
अन्य ग्रामीणों ने भी लगाए आरोप
वार्ता में चंबल पाडल्या गांव के जाकिर ने बताया कि 15 दिनों पूर्व गंाव में ही आम ले जाने के दौरान रुबाव व उसके साथियों ने जबरन मारपीट की थी। बिरलाग्राम पुलिस को इसकी शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने रुबाव व उसके भाई का नाम रिपोर्ट में नहीं लिखकर अन्य आठ लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर दिया है। इसी प्रकार नागदा निवासी भूरू शाह ने भी अवैध काम धंधे करने सहित जमीनों पर जबरन कब्जा करने का आरोप झिरन्या के रुबावुद्दीन पर लगाया है। ग्रामीणों ने न्याय नहीं मिलने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात भी कही है।
अभी मैं बाहर हूं
&मैं अभी वीआइपी ड्यूटी के चलते शहर से बाहर हूं। शहर पहुंचने के बाद ही इस मामले में कुछ कह पाना संभव होगा।
मानसिंह परमार, सीएसपी नागदा
&जो व्यक्ति मुझ पर आरोप लगा रहा है, उससे मेरे व मेरे परिवार का कोई लेना देना नहीं है। पिछले दिनों आरोप लगाने वाले शाकीर को ग्रामीणों ने ट्यूबवेल की मोटर चुराने के आरोप में पकड़कर मारपीट की थी। बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया था।
रूबावुद्दीन शेख झिरन्या
Published on:
30 Jun 2018 08:02 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
