18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे जीएम के साथ सांसद की खास चर्चा, 50 करोड़ की लागत से बनेगा रेलवे इंस्टिट्यूट

Ujjain News: पश्चिम रेलवे के जीएम अनिल गुप्ता शुक्रवार को शहर आए। उन्होंने प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए।

2 min read
Google source verification
Special discussion of MP with Railway GM

Ujjain News: पश्चिम रेलवे के जीएम अनिल गुप्ता शुक्रवार को शहर आए। उन्होंने प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए।

उज्जैन। पश्चिम रेलवे के जीएम अनिल गुप्ता शुक्रवार को शहर आए। उन्होंने प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए। साथ ही स्टेशन की बिल्डिंग को हाईटेक तथा सुंदर बनाने के लिए एक पखवाड़े में टेंडर आमंत्रित कर जल्द ही इस पर काम शुरू करने की बात कही। इसके अलावा आने वाले समय में ५० करोड़ की लागत से बनने वाले रेलवे इंस्टिट्यूट व अन्य हाईटेक कार्यों को लेकर सांसद अनिल फिरोजिया के साथ विशेष चर्चा भी की।

मकोडिय़ाआम में बनेगा हाईटेक इंस्ट्टियूट
मकोडिय़ाआम में बनने वाले रेलवे ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट को हाईटेक बनाने के लिए सप्ताहभर में इस भवन की ड्राइंग के लिए आर्किटेक्ट तय कर दिया जाएगा। साथ ही रेलवे से जुड़े अन्य आधा दर्जन मामलों को लेकर सांसद फिरोजिया ने जीएम गुप्ता के साथ चर्चा कर सभी कामों की गति तेज करने के लिए निर्देश दिए। बैठक में रेलवे समिति सदस्य महेंद्र गादिया व कई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

उज्जैन-फतियाबाद ट्रेक का काम तेजी से करने के दिशा-निर्देश

उज्जैन-फतियाबाद ट्रेक का काम तेजी से करने के दिशा-निर्देश सांसद ने दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि कुछ निजी जमीन अधिग्रहण में देरी के कारण प्रोजेक्ट में विलंब हो रहा है। अभी दो किलोमीटर का काम अधूरा रह गया है, जिसे जल्द कर लिया जाएगा। साथ ही इंदौर-उज्जैन दोहरीकरण को लेकर भी अधिकारियों ने आश्वस्त किया। उज्जैन स्टेशन की नई बिल्डिंग के लिए टेंडर इसी पखवाड़े में होने की बात कही गई। रेलवे ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट को हाईटेक बनाने के लिए रेलवे सप्ताभर में इसभवन की ड्राइंग के लिए आर्किटेक्ट हायर कर लेगी। इसके बाद इसके निर्माण की दिशा में काम शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही रेलवे से जुड़े अन्य आधादर्जन मामलों को लेकर सांसद अनिल फिरोजिया ने पश्चिम रेलवे के जीएम अनिल गुप्ता के साथ बैठक कर सभी कामों की गति तेज करने के लिए निर्देश दिए। करीब 30 मिनट से अधिक चली इस बैठक में रेलवे के तमाम अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।

इन बिंदुओं पर भी हुई चर्चा
- गुना-नागदा का स्टॉपेज रतलाम तक करने व उज्जैन-चितौडग़ढ़ ट्रेन चलाई जाए।

- गुना गाड़ी को नागदा से बढ़ाकर रतलाम तक करने की भी बात हुई।
- प्लेटफॉर्म एक पर माल गोदाम के पास एस्केलेटर लगाने की बात भी कही गई।