17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुएं और तालाब का पानी साफ करेगी ये खास पद्धति, इस धार्मिक कुंड से हुई शुरुआत

क्षीरसागर का पानी साफ करने डाला बायो एंजाइम्स, प्रयोग सफल तो अन्य कुंड में कर सकते हैं उपयोग।

2 min read
Google source verification
News

कुएं और तालाब के पानी को साफ करेगी ये खास पद्धति, इस धार्मिक कुंड से हुई शुरुआत

उज्जैन. कुएं-तालाब के पानी को साफ करने के लिए बायो एंजाइम्स पद्धति का उपयोग किया जा रहा है। उज्जैन में भी क्षीरसागर कुंड में पहली बार इसका प्रयोग किया गया है। प्रयोग करने वाली संस्था ने तीन-चार दिन में प्रभाव पड़ने और पानी साफ होने का दावा किया है। कुछ दिन बाद एक फिर बायो इंजाइम्स डाला जाएगा। प्रयोग सफल होता है तो शहर के अन्य जल स्त्रोतों में भी इसका उपयोग किया जा सकता है।

बायो एंजाइम उद्यमी अकादमी बैंगलोर और रूपांतरण सामाजिक एवं जनकल्याण संस्था के प्रयास से क्षीरसागर कुंड में बायो एंजाइम डालने का प्रयोग किया गया है। कुंड में फायर फाइटर के माध्यम से बायो एंजाइम डाला गया। बायो एंजाइम्स के नागेश व्यास और रोहन गुप्ता और संस्था रूपांतरण के राजीव पाहवा ने बताया कि बायो एंजाइम पानी के साथ मिल इसकी शद्धता बढ़ाता है। पानी में एेसे तत्व जो जलजीवों के लिए आहार बन सकते हैं, उन्हें आहार योग्य बनाता है।

यह भी पढ़ें- कोरोना काल ने जिन बच्चों को किया बेसहारा, उनका सहारा बनेंगे महाकाल


गंदगी खुद ब खुद हो जाती किनारे पर इकट्ठा

इसके अलावा अन्य गंदगी-कचरे को यह सतह पर जमा कर देता है। इससे पानी साफ हो जाता है। कुछ दिनों बाद दूसरी बार फिर बायो एंजाइम डाला जाएगा जिसका असर लंबे समय तक रहेगा। प्रयोग के दौरान पूर्व निगम सभापति सोनू गहलोत, निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता, कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- यहां निकली अबतक की सबसे बड़ी नटराज की मूर्ति, खंडहर में रहस्यमयी ढंग से दबी थी


6 हजार लीटर पानी में डाला गया 100 लीटर एंजाइम

पाहवा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर कुछ महीनों से कार्य चल रहा है। मंगलवार को मॉकड्रिल के बाद अगले दिन फायर ब्रिगेड के वाहन से क्षीरसागर कुंड में बायो एंजाइम डाला गया है। 6 हजार लीटर पानी की टेंक में 100 लीटर बायो एग्जाइम घोला गया था।