8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

75 किलो घी से बनाई भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा

अहमदाबाद की 62 साल की हंसा बेन राजपूत साकार की कला, दशलक्षण में उज्जैन में होंगे दर्शन

2 min read
Google source verification

image

Rajiv Jain

Sep 11, 2016

parshvnath idol

parshvnath idol

उज्जैन.
यह आश्चर्यजनक है, पर एकदम सत्य है। धर्मनगरी उज्जैन में 75 किलो घी से जैन प्रतिमा बनाई गई है, जिसके रविवार से आमलोग दर्शन कर सकेंगे। 150 किलो वजन की 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ की यह प्रतिमा अहमदाबाद की हंसाबेन राजपूत ने छह दिन में तैयार की है।

जैन मंदिर में 'मोहम्मद' के भजनों से प्रभु भक्ति, पूरा परिवार हो गया शाकाहारी


ऐसे बनती है घी से प्रतिमा

हंसा बेन ने पत्रिका को बताया कि भगवान पाश्र्वनाथ की प्रतिमा बनाने के लिए सबसे पहले घी को उबाला गया। इसके बाद इसे बर्फ से ठंडा करके ग्राइंड किया गया। जब घी मक्खन जैसा होने लगा तब इसमें पाश्र्वनाथ भगवान को आकार देना शुरू किया। इसके बाद सांचे की बजाय अपने हाथों से पाश्र्वनाथ की प्रतिमा बनाई।

60 साल की महिला का दावा, नजर आए साक्षात भगवान


अमेरिका तक पहुंची हंसा की कला

हंसा बेन ने बताया कि उन्होंने अमेरिका, इंग्लैंड, फिलीपींस में गांधीजी की प्रतिमा भी बनाकर भेजी है। हंसा बेन पिछले 37 साल से गुजरात के ककोल गांव में शिवरात्रि पर घी की प्रतिमा बनाती आ रही है। हाल ही में उन्होंने पंजाब में 11 फीट का स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी बनाकर भी दिया है।

कौन जैन संत कहां करेगा चातुर्मास, जानिए और शेयर कीजिए


छह दिन में बना देती हैं प्रतिमा

कला के साथ भगवान में अटूट आस्था रखने से जब कला को मिट्टी, पीओपी या घी पर उकेरा जाता है तो वह बोल उठती हैं। यह बात प्रतिमा बनाने वाली 62 साल की कलाकार हंसा बेन राजपूत ने पत्रिका डॉट कॉम से चर्चा में कही। हंसा ने बताया पिछले 50 साल में उन्होंने 20 हजार किलो से भी अधिक घी से शिवलिंग, पाश्र्वनाथ, मां दुर्गा सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा बनाई है। वर्ष 1975 में अहमदाबाद के सीएम कला विद्यालय से फाइन आट्र्स में डिप्लोमा करने के बाद छोटी-छोटी प्रतिमाएं बनाना शुरू की। आस्था और लगन से भगवान ने उनके हाथों में ऐसा आशीर्वाद दिया कि घी की 4 फीट की प्रतिमा देखते ही देखते छह दिन में तैयार कर देती हैं।

ये भी पढ़ें

image