कला के साथ भगवान में अटूट आस्था रखने से जब कला को मिट्टी, पीओपी या घी पर उकेरा जाता है तो वह बोल उठती हैं। यह बात प्रतिमा बनाने वाली 62 साल की कलाकार हंसा बेन राजपूत ने पत्रिका डॉट कॉम से चर्चा में कही। हंसा ने बताया पिछले 50 साल में उन्होंने 20 हजार किलो से भी अधिक घी से शिवलिंग, पाश्र्वनाथ, मां दुर्गा सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा बनाई है। वर्ष 1975 में अहमदाबाद के सीएम कला विद्यालय से फाइन आट्र्स में डिप्लोमा करने के बाद छोटी-छोटी प्रतिमाएं बनाना शुरू की। आस्था और लगन से भगवान ने उनके हाथों में ऐसा आशीर्वाद दिया कि घी की 4 फीट की प्रतिमा देखते ही देखते छह दिन में तैयार कर देती हैं।