23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन में भी रात में लगातार चार दिन से घर पर मार रहे पत्थर, एक युवक घायल

पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया

2 min read
Google source verification
Stones hitting home for four consecutive days at night, one youth inju

पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया

बिछड़ौद. गांव बिछड़ौद में उज्जैन रोड स्थित बाबू भाई रंगरेज के घर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगातार 4 दिनों से पत्थर बरसाए जा रहे है, जिसके अंतर्गत मंगलवार रात 8 बजे अल्पसंख्यक कांग्रेस के संभागीय सचिव सोनू रंगरेज अपने नाना बाबू भाई रंगरेज व नानी शहिदा बी के साथ घर की छत पर बैठकर खाना खा रहे था। इसी दरमियान अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगातार घर पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। सोनू ने छत से आसपास झांककर देखा लेकिन कोई नजर नहीं आया । अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेंका गया पत्थर सीधा सोनू के सिर में जा लगा, जिससे सोनू को सिर में गंभीर चोंट आई। इस संबंध में सोनू ने संबंधित थाना क्षेत्र घट्टिया को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके मुआयना कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पंचनामा बनाकर घायल सोनू को उपचार के लिए समीप के शासकीय अस्पताल घट्टिया पहुंचाया, जहां सोनू का उपचार किया गया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है ।
-------
बिल्डिंग मटेरियल की दुकान में चोरी
झारडा. इंदौख रोड पर सगस महाराज के मंदिर के पास स्थित बिल्डिंग मटेरियल की दुकान में मंगलवार रात्रि को खिड़की तोड़कर चोरों ने वहां रखा सामान पर हाथ साफ कर दिया। गांव से 2 किलोमीटर दूर शांतिलाल डांगा की बिल्डिंग मटेरियल की दुकान स्थित है। यहां लॉक डाउन के कारण सुनसान पड़ी सड़कों का फायदा उठाते हुए चोरों ने दुकान की खिड़की तोड़कर बिल्डिंग मटेरियल का सामान, जिसमें लगभग 40 पेटी टाइल्स एक दर्जन के लगभग बाथरूम की सीट, एलइडी पर हाथ साफ कर दिया। हालांकि यहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे चोरों ने बाहर लगे दो कैमरे भी तोड़ दिए तथा एलइडी के तार काट दिए, लेकिन बाहर दो कैमरे तथा डीपीआर ऊपर एक रूम में रखा होने के कारण चोरों तक पहुंचने की संभावना बन गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है। पुलिस ने चोरी का प्रकरण पंजीकृत कर लिया है। गौरतलब है कि इस दुकान में इस वर्ष में यह दूसरी बार चोरी की घटना हुई है इससे पूर्व भी इस दुकान में चोरी हो चुकी है लेकिन चोरों तक अभी पुलिस का हाथ नहीं पहुंचा है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं।