24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेंट-शर्ट, सलवार- कुर्ता में एंट्री बंद, महाकाल में ड्रेस कोड पर सख्ती

उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में ड्रेस कोड पर सख्त रुख अख्तियार कर लिया गया है। एक ओर जहां महाकाल मंदिर में गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश को हरी झंडी दे दी गई है वहीं दूसरी ओर मंदिर प्रशासन ने ड्रेस कोड पर सख्ती दिखाई है। महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पेंट—शर्ट—सलवार—कुर्ता में अंदर एंट्री बंद कर दी गई है।

2 min read
Google source verification
pagemahakal15.png

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में ड्रेस कोड पर सख्त रुख

उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में ड्रेस कोड पर सख्त रुख अख्तियार कर लिया गया है। एक ओर जहां महाकाल मंदिर में गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश को हरी झंडी दे दी गई है वहीं दूसरी ओर मंदिर प्रशासन ने ड्रेस कोड पर सख्ती दिखाई है। महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पेंट—शर्ट—सलवार—कुर्ता में अंदर एंट्री बंद कर दी गई है।

महाकाल के गर्भगृह में अब पुरुष भक्तों को सोला और महिलाओं को साड़ी पहनकर आने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। गर्भगृह में जाने के लिए पहले यह व्यवस्था वीआइपी के लिए ही लागू थी पर अब आमजन भी इसके दायरे में आ गए हैं।

सावन और भादौ मास के पहले गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया था, पर भक्त इसकी मंजूरी देने की मांग कर रहे थे. इस बात पर विचार करने को लेकर गुरुवार को महाकाल लोक कंट्रोल रूम में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंंग मंदिर प्रबंध समिति की बैठक बुलाई गई।

इस बैठक में गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश को हरी झंडी दे दी गई है। हालांकि महाकाल मंदिर में आम भक्तों को गर्भगृह में प्रवेश कब से चालू किया जाएगा, इस बात का निर्णय अभी नहीं हो सका है।

इसके अलावा बैठक में ड्रेसकोड पर सख्त रुख दिखाया गया। मंदिर प्रबंध समिति सदस्यों द्वारा गर्भगृह में प्रवेश आरंभ होने के पूर्व ड्रेसकोड लागू किया गया। निर्णय लिया गया कि यहां प्रवेश कर पूजा पाठ करने के लिए
ड्रेसकोड का पालन करना होगा।

मंदिर प्रबंधन समिति के ड्रेसकोड के अंतर्गत गर्भगृह में आनेवाले सभी पुरुषों को धोती-सोला और महिलाओं को साड़ी पहनना अनिवार्य होगा। अब तक यह नियम वीआइपी के लिए था अब आम जनता भी इसके दायरे में आएगी। इस प्रकार अब महाकाल मंदिर के अंदर कोई भी पेंट—शर्ट या सलवार—कुर्ता पहनकर प्रवेश नहीं कर सकेगा।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि आमजनों की भावना को देखते हुए सप्ताह में एक दिन उज्जैन वासियोें का महाकाल मंदिर में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। इसके लिए मंगलवार का दिन नियत किया गया है। हालांकि इस दौरान केवल 300 से 400 स्थानीय श्रद्धालु ही महाकाल मंदिर में नि:शुल्क प्रवेश पा सकेंगे।