16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video छात्रसंघ चुनाव: माधव कॉलेज में एनएसयूआई, विक्रम में एबीवीपी की जीत

विक्रम विवि कैम्पस में कुल ११४ सीआर पद थे। इनमें २० पद पर ही चुनाव की नौबत आई। ४० पद पर किसी भी विद्यार्थी ने आवेदन नहीं किया।

2 min read
Google source verification
patrika

student union election,chatra sangh chunav,student union election result,

उज्जैन. विक्रम विवि कैम्पस में कुल ११४ सीआर पद थे। इनमें २० पद पर ही चुनाव की नौबत आई। ४० पद पर किसी भी विद्यार्थी ने आवेदन नहीं किया। एेसे में मेरिट से मनोनयन हुआ। इसके अतिरिक्त ४० पद निर्विरोध निर्वाचन हुआ। इसमें सबसे अधिक १५ सीआर सीधे एसओईटी (इंजीनियरिंग संस्थान) के थे।

एसओईटी में एबीवीपी के नगर अध्यक्ष ही शिक्षक हैं। चुनाव नतीजों में मतदान वाली सीट पर एनएसयूआई हावी रही। पदाधिकारियों के अंतिम नतीजों में भी लक्ष्य मालवीय को ५० और सन्नी जोसफ को ३४ वोट मिले। अंतर १६ (एसओईटी सीआर) का रहा। इसमें पांच वोट निरस्त हो गए। इसी तरह उपाध्यक्ष पद आकाश वाथम १८ वोट से हारा। एेसे ही परिणाम सचिव और सहसचिव पद पर दिशा नागपाल और तनु अग्रवाल के साथ रहा।

विद्यार्थियों का मत एनएसयूआई को
उज्जैन में छात्रसंघ चुनाव के दौरान एबीवीपी का पलड़ा भारी रहा, लेकिन विद्यार्थियों का मत पूरी तरह से एनएसयूआई के समर्थन में गया। माधव कॉलेज में २३ सीआर के पद पर चुनाव हुए। इसमें एबीवीपी के खाते में सिर्फ १ पद गया। इसी तरह विक्रम विवि में १०१ सीआर पद में २० पर चुनाव हुए। इसमें १३ पर एनएसयूआई और ७ पर एबीवीपी ने जीत हासिल की। साइंस कॉलेज और जीडीसी कॉलेज में ज्यादा सीट पर चुनाव की स्थिति नहीं बनी। कालिदास कॉलेज में पदाधिकारियों का चुनाव ही निर्विरोध हो गया। इसी तरह सांदीपनि कॉलेज में भी एनएसयूआई समर्थित विद्यार्थी मोर्चा निर्विरोध जीता।

विधायक मोहन यादव की भतीजी हारी
विवि वाणिज्य विभाग अध्ययनशाला में उज्जैन दक्षिण विधायक मोहन यादव की भतीजी नंदनी यादव की हार हुई। नंदनी यादव बीकॉम पंचम सेमेस्टर से सीआर की प्रत्याशी थी। उसे १२ मत मिले। वहीं एनएसयूआई की ज्योत्सना पाटीदार को १८ मत मिले।

कहां कौन बना पदाधिकारी
विक्रम विवि कैम्पस - लक्ष्य मालवीय अध्यक्ष, अनिकेत पाटीदार उपाध्यक्ष, दिशा नागपाल सचिव, तनिया हिरवे सहसचिव।

माधव साइंस कॉलेज - जयसिंह उमठ अध्यक्ष, अदिति पांचाल उपाध्यक्ष, पूर्वा कोठारी सचिव, मनीष अंजना सहसचिव।

जीडीसी कॉलेज - विनीती जैन अध्यक्ष, श्रद्धा मोरे उपाध्यक्ष, राधिका सिकरवार सचिव, कृतिका शर्मा सह सचिव।

कालिदास कॉलेज - दीक्षा शर्मा अध्यक्ष, वैण्णवी कंडारे उपाध्यक्ष, पूजा रायकवार सचिव, वंदना यादव सहसचिव।

सांदीपनि कॉलेज - पुलकित माहेश्वरी अध्यक्ष, रोहित नागरिया उपाध्यक्ष, अंजली नागरिया सचिव, शिवांगनी सहसचिव।

शाजापुर-आगर जिला: ८ में एबीवीपी, एनएसयूआई के खाते में १
शाजापुर-आगर जिले में भी एबीवीपी भारी पड़ी। कुल ८ शा. कॉलेजों में से शाजापुर विधि महा. में नामांकन नहीं आने से निरंक रहा। यहां के अन्य दोनों कॉलेज सहित मक्सी, सुसनेर, शुजालपुर, पोलायकला, कालापीपल, आगर में एबीवीपी जीती। दोनों जिले में केवल एक नलखेड़ा तहसील के कॉलेज में ही एनएसयूआई को सफलता मिल सकी।