
बीच सड़क पर कार सवारों की स्टंटबाजी : चलती गाड़ी की छत पर टशन दिखाते वीडियो वायरल
वैसे तो मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेशभर में आचार संहिता लागू है। बावजूद इसके हुड़दंगकारियों पर प्रशासनिक आदेश और पुलिस की सख्ती का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है। इसकी ताजा बानगी देखने को मिली प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में, जहां कार सवार कुछ हुड़दंगकारी युवक बीच सड़क पर कार में स्टंट करते नजर आ रहा है। इस हैरान कर देने वाली घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक कार से स्टंटबाजी के साथ साथ सड़क पर हुड़दंग करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है और कार में स्टंट दिखाने हुड़दंगी युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि सड़क पर स्टंटबाजी का ये मामला शहर के मुनि नगर से नानाखेड़ा रोड के बीच का है। वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि तीन युवक कार की छत पर बैठकर स्टंटबाजी कर रहे हैं। इसके अलवा कार का अगला गेट खुला हुआ है, जिसमें से बाहर निकलकर एक गेट पर खड़ें होकर हीरोगिरी दिखा रहा है।
एक्शन में आई पुलिस
वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए पुलिस युवकों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। साथ ही कार चालक और मालिक के खिलाफ भी सख्त एक्शन लेने की तैयारी कर ली गई है।
Updated on:
29 Nov 2023 06:05 pm
Published on:
29 Nov 2023 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
