उज्जैन. सिंहस्थ महापर्व से पहले ही एक से बढ़कर एक साधु और साध्वी देखने को मिल रहे हैं। कोई अपने तप और साधना की वजह से ख्यात हैं तो कोई लाइफ स्टाइल से मशहूर हो रहा है। सोने-चांदी के आभूषण पहनना, महंगी कारों में घूमना, हाइटेक मोबाइल रखना इनकी दिनचर्या में शामिल है। यही नहीं, कीमती गॉगल भी इनकी पर्सनालिटी में निखार ला रहा है। माथे पर तिलक, भगवा कपड़ों के संग इनके चेहरे पर काला-काला चश्मा देखते ही बनता है। आज हम ऐसे साधु और साध्वियों की बात कर रहे हैं जो ब्रांडेड गॉगल्स के बिना धूप में नहीं निकलते। इन संन्यासियों की आंखों पर जितने महंगे ग्लास हैं, जीवन जीने का इनका नजरिया भी उतना ही हाई क्लास है।