दावा किया जा रहा है, कि वर्ष 2016 में गांव के ही दिनेश आंजना नामक युवक को सपना आया था, कि वह जड़ी बूटियों से दवा बनाकर पीडि़तों को पिलाएं। तभी से यह व्यक्ति गांव के हनुमान मंदिर पर शनिवार व मंगलवार को जड़ी बूटियों की दवा बनाकर लोगों को पीला रहा है। और दावा किया जा रहा है, इससे कैंसर, लकवा जैसी जानलेवा व गंभीर बीमारियां ठीक हो जाती है। सोशल मीडिया और एक दूसरे से यह बातें, लोगों तक पहुंची तो यहां धीरे-धीरे लोगों की भीड़ जुटने लगी। अब हालत यह है, कि यहां प्रति मंगलवार शनिवार को 20-25 हजार लोग पहुंच रहे हैं। लेकिन इस भीड़ को संभालने की गांव में कोई व्यवस्था प्रशासन ने नहीं की है।