
डायमंड लगे कपड़े भी चढ़ाए
उज्जैन. महाकालेश्वर मंदिर में इन दिनों रोज भक्तों की भीड़ लग रही है. महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद से ही यहां जबर्दस्त भीड़ आ रही है. दिवाली के कारण भक्तों की संख्या बेहद बढ़ गई है. यहां रोज हजारों लोग आ रहे हैं. दिवाली के बाद के दो दिनों में ही करीब दो लाख भक्त यहां आ चुके हैं. इसके बाद भी भक्तों का आना जारी है. ये भक्त महाकाल को कई कीमती चीजें अर्पित कर रहे हैं. ऐसे ही एक भक्त ने बाबा महाकाल को अमेरिकन डायमंड का मुकुट अर्पित किया.
गुरुवार को गुजरात के सूरत से आए एक भक्त ने भगवान महाकाल को यह कीमती दान दिया. भक्त ने बाबा महाकाल की शृंगार सामग्री में खूबसूरत अमेरिकन डायमंड का मुकुट अर्पित किया. सूरत के इस भक्त ने महाकाल बाबा को मुकुट के अलावा कुंडल, माला और चांदी का लोटा भी अर्पित किया. इतना ही नहीं, उन्होंने भगवान कार्तिकेय के डायमंड लगे वस्त्र भी अर्पित किए।
गौरतलब है कि दीपावली पर्व के बाद यहां सबसे अधिक श्रद्धालु गुजरात से आ रहे हैं। गुरुवार को भी बड़ी संख्या में श्रृद्धालु महाकाल लोक दर्शन के लिए यहां पहुंचे थे। इसी दौरान सूरत से आए व्यापारी किशन ने भगवान महाकाल को अमेरिकन डायमंड की यह सामग्री अर्पित की।
दानदाता किशन ने बताया कि करीब डेढ़ महीने से महाकाल के यह आभूषण तैयार किए जा रहे थे। वे लंबे समय के बाद भगवान महाकाल के दर्शन करने से यहां आए हैं। महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल से वे लगातार संपर्क बनाए हुए थे। उन्हीं के प्रेरणा से यह मुकुट व अन्य आभूषण बाबा को अर्पित किए गए।
Published on:
28 Oct 2022 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
