28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आश्चर्य… उज्जैन में जहां नदी थी, वहां बन गया मैदान

5 को कैसे होगा शनिश्चरी अमावस्या का स्नान काला व गंदा पानी आगे निकाला, लेकिन नर्मदा जल नहीं आने से शिप्रा पूरी खाली, हजारों श्रद्धालु पहुंचेंगे, फव्वारा स्नान कराने की तैयारी

2 min read
Google source verification
patrika

5 को कैसे होगा शनिश्चरी अमावस्या का स्नान काला व गंदा पानी आगे निकाला, लेकिन नर्मदा जल नहीं आने से शिप्रा पूरी खाली, हजारों श्रद्धालु पहुंचेंगे, फव्वारा स्नान कराने की तैयारी

उज्जैन. त्रिवेणी शनि मंदिर घाट पर शिप्रा नदी मैदान में तब्दील हो चुकी है। ना तो इंदौर रोड मार्ग के स्टॉप डैम में पर्याप्त पानी है और ना ही प्रशासन ने नर्मदा जल लाने के लिए कोई तैयारी की। एेसें में सवाल यही है कि ५ जनवरी को शनिश्चरी अमावस्या पर हजारों श्रद्धालु कहां स्नान करेंगे। शिप्रा के जल में खान नदी का काला व गंदा पानी मिलने से पीएचई ने इसे आगे बढ़ा दिया था, जिससे त्रिवेणी घाट पर नदी में बिल्कुल भी पानी नहीं है।
शनि मंदिर से लेकर त्रिवेणी पुल तक शिप्रा मैदान की तरह नजर आ रही है। किनारों पर भी पानी नहीं होने से श्रद्धालु कहां डुबकी लगाएंगे इसको लेकर कई सवाल हैं। अभी तक जिला प्रशासन व पीएचई अधिकारियों ने पर्व को लेकर जरूरी तैयारियां नहीं की। जबकि शनिश्चरी अमावस्या के स्नान के लिए हजारों लोग यहां पहुंचते हैं। हर बार की तरह यहां बोरिंग के पानी से फव्वारे तो चलेंगे लेकिन नदी में पानी नहीं होने से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होंगी। इधर इस मामले पर निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि सोमवार को नर्मदा जल लाने व स्टॉप डैम पर जितना पानी संग्रहित होगा उसे त्रिवेणी तक लाने को लेकर कलेक्टर से चर्चा करेंगे। जो भी बेहतर हो सकेगा किया जाएगा।
चुल्लूभर पानी वह भी हो रहा चोरी
नदी के लिहाज से त्रिवेणी क्षेत्र में शिप्रा मेंं चुल्लूभर पानी है। लेकिन वह भी खेतों में सिंचाई के लिए चोरी हो रहा है। जबकि प्रशासन ने शिप्रा जल पर भी पेयजल परीरक्षण अधिनियम लागू कर रखा है। प्रशासनिक अनदेखी के चलते थोड़ा बहुत पानी भी मोटरों के जरिए खेतों में चला जाता है। इंदौर रोड क्षेत्र में नदी से सटे ग्रामीण इसी पानी से सिंचाई करते हैं, लेकिन इस क्षेत्र में पानी चोरी रोकने कोई टीम या निगरानी के लिए पेट्रोलिंग दल गठित नहीं है।

Story Loader