उज्जैनPublished: Jul 02, 2021 09:04:19 pm
Shailendra Sharma
तहसीलदार ने पेश की मानवता की मिसाल...जिस बेटी की शादी लॉकडाउन में रुकवाई थी अब उसी बेटी की शादी में बने घराती और शादी का खर्च भी उठाया...
उज्जैन (सुमराखेड़ा). हम अक्सर लोगों से प्रशासनिक अफसरों की कार्यप्रणाली पर सवाल ही सुनते है, लेकिन उज्जैन जिले के ग्राम छड़ावद कांकड़ में तराना तहसीलदार डीके वर्मा ने एक अलग ही मिसाल पेश की है। तहसीलदार वर्मा की मानवीय पहल समूचे तहसील क्षेत्र में सराही जा रही है। दरअसल लॉकडाउन के दौरान जब इस गांव की एक युवती की शादी की तैयारी चल रही थी तो तहसीलदार वर्मा ने मौके पर पहुंचकर परिवार को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की सलाह के साथ यह आश्वासन भी दिया था कि जब भी लॉकडाउन समाप्त होगा, वे खुद गांव आकर गरीब किसान परिवार की इस बेटी की शादी कराएंगे, लॉकडाउन में बिना अनुमति शादी नहीं हो सकती। जुलाई माह में तहसीलदार ने अपना आश्वासन हकीकत में भी बदला और पूरा खर्च खुद उठाकर गांव की बेटी की शादी धूमधाम से कराई। किसान परिवार की शादी में तहसीलदार
खुद घराती बनकर शामिल हुए।