
poojan,Teja Dashmi,
उज्जैन/नागदा। ग्राम पाड्ल्याकलां स्थित अतिप्राचीन नवकली नाग महाराज श्री सत्यवादी वीर तेजाजी मंदिर परिसर पर दो दिनी मेले का शुभारंभ मंगलवार रात को हुआ। शुभारंभ विधायक दिलीपसिंह शेखावत, नपाध्यक्ष अशोक मालवीय, मंडल अध्य्क्ष राजेश धाकड़ द्वारा किया गया। रात्रि को महाआरती, पूजन के साथ ही तेजाजी की कथा का मंचन हुआ। मेले को लेकर नपा कर्मचारियों द्वारा मंदिर परिसर में रंग रोगन का कार्य किया गया है। साथ ही मेला परिसर में 20 लाख रुपए की लागत से डोम निर्मित हो चुका है।
मंदिर पंडा मानसिंह चौधरी के अनुसार तेजा दशमी के एक दिन पूर्व से मेले का शुभारंभ किया जाता है। मंगलवार शाम 4 बजे नाग ध्वज चढ़ाना, शाम 7.30 बजे जागरण आरती कर रात्रि 9 बजे भगवान वीर तेजाजी महाराज की कथा की गई। वहीं बुधवार सुबह भगवान का अभिषेक कर चोला चढ़ाया जाएगा। सुबह ८ बजे महायज्ञ का आयोजन कर 9 बजे मेला आरती की जाएगी। जिसके बाद दोपहर 1.30 बजे नाग दंश से पीडि़त लोगों की तांती छोड़ी जाएगी।
नाग दंश की ताती छोड़ेंगे
मंदिर पर नाग दंश से पीडि़त लोगों की ताती छोडऩे का धार्मिक आयोजन बुधवार दोपहर 1.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक रहेगा। बता दें, कि नाग दंश पीडि़त लोगों की सुरक्षा एवं परिवार रक्षा की कामना पूजन अर्चन कर नाग दंश पीडि़तों की ताती छोड़ी (चढ़ाई) जाती है। बुधवार रात को दिल्ली से पहुंचे भजन कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।
ेचेतनपुरा में होगी महाआरती
आयोजन की कड़ी में बुधवार को श्रीसत्यवादी वीर तेजाजी महाराज मंदिर सेवा समिति चेतनपुरा द्वारा महाआरती आयोजित की जाएगी। वहीं कार्यक्रम के दौरान बंसतीलाल सोलंकी रतत्नाखेड़ी के कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में तेजाजी मंदिर समिति सदस्यों ने शहरवासियों से अनुरोध किया है। तेजादशमी के अवसर पर बैरछा, जूना नागदा एवं बनबना में नाग देवता महाराज मंदिर परिसर में धार्मिक आयोजन की धूम रहेगी।
तेजा दशमी पर भंडारा, लगेगा मेला
उज्जैन। तेजा दशमी पर शक्करवासा स्थित मंदिर पर मंगलवार को पूजन अर्चन महाआरती पर भंडारा आयोजित किया गया। बुधवार को यहां मेला आयोजित किया जाएगा। शक्करवासा स्थित वीर तेजाजी महाराज मंदिर पर मंगलवार को तेजा दशमी की पूर्व संध्या पर महाआरती आयोजित की गई। इसके बाद भंडारा आयोजित किया गया। गांव के आकेश पटेल ने बताया कि प्रतिवर्ष यहां तेजा दशमी के अवसर पर मेला आयोजित किया जाता है, जिसमें आने वाले लोग तेजाजी को छत्र चढ़ाते हैं। मेले में १० से १५ हजार लोग आते हैं। इस अवसर पर सिद्धवट पर भी मेला लगेगा। पुजारी देवनारायण पटेल ने बताया कि मान्यता है कि तेजाजी का पूजन अर्चन करने से नागदेवता वर्षभर कृषि कार्य या जनमानस द्वारा भूल-चूक होने से छू जाने पर कृपा दृष्टि रखते हैं। तेजा दशमी पर शाम ४ बजे मंदिर पर महाआरती कर प्रसाद वितरण किया जाएगा।

Published on:
19 Sept 2018 07:05 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
