
temperature,cloud,Wind,humidity,summer season,weather system,hottest day,
उज्जैन. तापमान के उतार-चढ़ाव के बीच आखिरकार रोहिणी (नौतपा) में गर्मी ने अपने तमतमाते तेवर दिखा दिए। तापमान ने एेसी उछाल मारी की मंगलवार सीजन का सबसे गर्म दिन के तौर दर्ज हो गया। इतना ही नहीं 11 वर्ष के दौरान मई में तीसरी मर्तबा तापमान 43.5 डिग्री तक पहुंचा तो बीती रात में सीजन का दूसरी बार तापमान 29.0 डिग्री रहा है।
नौतपा के चौथे दिन मंगलवार को गर्मी ने अपने तेवर दिखाए। दिन का तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात का तापमान भी इस सीजन में दूसरी बार 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। एक सप्ताह पहले तक राजस्थान की तरफ से आ रही गर्म हवा के कारण शहर में गर्मी पड़ रही थी। मई में सबसे अधिक तापमान 21 मई को 42.5 डिग्री से तक जा पहुंचा था। इस बीच उत्तर-पूर्वी राजस्थान, दक्षिण-पूर्वी उप्र पर भी एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना। इन सिस्टम के कारण मध्यप्रदेश के वातावरण में नमी आने लगी और नमी के कारण आंशिक बादल बने हुए रहे। नतीजतन तापमान लगातार 40 से 42 डिग्री बना रहा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार वातावरण में नमी के कम होने और वर्तमान में किसी वेदर सिस्टम के सक्रिय नहीं रहने गर्मी अपने तीखे तेवर दिखा दिए, वही राजस्थान की ओर से आने वाली गर्म हवा ने तापमान को बढ़ा दिया। नतीजतन अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री से. दर्ज किया गया है।
गर्म हवा के थपेडों ने परेशान कर दिया
आसमान में बादलों की आंशिक मौजूदगी के साथ गर्मी ने सुबह से ही अपना प्रभाव दिखा दिया था। जैसे-जैसे दिन बढता गया, वैसे-वैसे गर्मी के तेवर तीखे होते गए। दोपहर के बाद तो तेज तपन और गर्म हवा के थपेडों ने सभी को परेशान कर दिया। गर्मी के कारण शहर की सड़कें और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। है। आवश्यक कार्य होने पर ही लोग अपने घरों, प्रतिष्ठानों और कार्यालयों से बाहर निकले। दोपहर को स्थिति एेसी रहीं कि कूलर-पंखों ने भी साथ छोड़ और गर्म हवा देने लगे। सूर्यास्त के बाद भी गर्म हवा का प्रभाव था, जो देर रात तक बना रहा। आने वाले दिनों में गर्मी बढऩे के आसार हैं।
मई में 11 वर्षों के तापमान पर नजर
दिन/वर्ष अधिकतम तापमान
1 मई 2009 44.4
22 मई 2010 46.0
26 मई 2011 44.0
26 मई 2012 43.5
20 मई 2013 44.8
30 मई 2014 44.5
19 मई 2015 45.0
20 मई 2016 45.5
14 मई 2017 43.5
29 मई 2018 44.5
28 मई 2019 43.5
Published on:
29 May 2019 07:30 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
