24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी सुबह जागी तो पता चली ये हकीकत, शराबी पति की ये करतूत

शराबी पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मामले की जानकारी सुबह बेटी के जागने पर पता चली। पुलिस मामले की जांच कर रही

2 min read
Google source verification
patrika

murder,crime,death,police,ujjain news,wife killed,Fluffy husband,

झारडा. एक शराबी पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मामले की जानकारी सुबह बेटी के जागने पर पता चली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्राम सावन में उमराव सिंह सौंधिया (45) ने पत्नी मेहरबानबाई को पीटा। बेटी राधा (21) ने बताया पिता उमरावसिंह तीन-चार दिन पहले चने बेचने बड़ौद गए थे।

वहां से आने के बाद शनिवार शाम को जब माता ने उसने चने के पैसे के बारे में पूछताछ की तो वह शराब के नशे में गाली गलौल कर पीटने लगे। मामला जैसे-तैसे बेटी राधा और पुत्र ने शांत करवाया। बाद में रात 9 बजे सब के सोने के बाद फिर रात को २ बजे उमराव सिंह अपनी पत्नी को उठाकर बोला कि पलंग बाहर लगाओ वहीं सोएंगे। पत्नी ने पलंग बाहर लगा दिया। बाद में जब बेटी राधा सुबह करीब ५ बजे उठकर चाय बनाकर मां को उठाने गई तो पता लगा वहां पर मां नहीं थी। उसने पिता से पूछा कि मां कहां है। पिता ने कहां कि यहीं मरी पड़ी होगी। तभी बेटी राधा घबराकर इधर-उधर देखा तो बाथरूम के पास उसकी मां नीचे पड़ी हुई मिली। चिल्लाकर आसपास के परिवार वालों को और ग्रामीणों को बुलाया। वहां से झारडा गोयल नर्सिंग होम लाए। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाद में गांव से 100 डायल को लगाया तो डायल 100 को सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह खलाटे टीम के साथ सावन पहुंचे। कुछ समय पश्चात महिदपुर एसडीओपी आरके रायख् उज्जैन एफएसएल टीम की प्रीति गायकवाड़ ने भी पहुंच जांच की। जांच में देखा मृतक मेहरबान बाई के शरीर पर पुराने भी मारने के घाव है। साथ ही सिर पर गंभीर चोट भी दिखी। जांच उपरांत मेहरबानबाई के शव को पोस्टमार्टम के लिए झारडा लाया गया। यहां पैनल ने पीएम किया। ग्रामीणों ने बताया उमराव सिंह आए दिन शराब के नशे में घरवालों से गाली-गलौज व मारपीट करते रहता था। थाना प्रभारी ने बताया मर्ग कायम किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस खाली हाथ, शिनाख्त नहीं होने पर दफनाया शव
उन्हेल. नागदा-उन्हेल रोड पर डाबडी व हताई पालकी के बीच रेती से भरी टै्रक्टर-ट्रॉली पलटी थी। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। मृतक की शिनाख्त नहीं होने से 6 दिन के बाद भी मामला पुलिस के लिए पहेली बनकर खड़ा है।
10 मार्च को पुलिस ने शव दफना दिया। टै्रक्टर के नंबर नहीं होने से पुलिस को चालक का पता लगाना भी परेशानी का सबब बना हुआ है। पुलिस ने जिले के सभी थानों को मृतक के पहनावे से लेकर हुलिए तक की भी जानकारी देने के बाद भी कहीं से ऐसे भी व्यक्ति की गुमशुदगी की
जानकारी नहीं मिली है।
6 सवारी बैठी थी टै्रक्टर में
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार टै्रक्टर ग्राम पलसोड़ा से चलना सामने आया है। इसमें 6 सवारी के बैठने की जानकारी है। यहां से हताई पालकी तक शेष सभी 5 सवारी रास्ते में अपने-अपने स्थान पर उतर चुकी थी। बस टै्रक्टर चालक के साथ मरने वाला मौजूद था।
मृतक के हिंदू होने के संकेत
शिनाख्त नहीं होने से पुलिस के समक्ष यह स्पष्ट हो गया है कि मृतक हिंदू था। कारण उसके दोनों हाथों मे नाड़े बंधे थे। इसके अलावा मृतक ने गुलाबी शर्ट व कत्थाई पेंट के साथ पंछा भी मिला है।
&मामला पेचीदा हो गया है। ट्रैक्टर के नंबर नहीं है। मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है। टै्रक्टर पलसोड़ा से चला इसकी सूचना है या कहां से इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। शव दफना दिया है।
एनएलरावत, जांच अधिकारी एसआई उन्हेल