21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घोड़ी चढ़ने से पहले दूल्हे ने दम तोड़ा, मौत की खबर सुनकर बेसुध हो गई दुल्हन

शादी की जगह हुआ अंतिम संस्कार, शादी की खुशियां मातम में बदलीं, तैयार होते समय ऐसा गिरा कि फिर उठ नहीं सका दूल्हा

less than 1 minute read
Google source verification
dulha.png

शादी की जगह हुआ अंतिम संस्कार

उज्जैन. एमपी में दर्दनाक वाकया हुआ। यहां एक शादी की खुशियां एकाएक मातम में बदल गईं। दूल्हा घोड़ी चढ़ने की तैयारी कर ही रहा था कि उसे सिर में दर्द हुआ और वह चक्कर खाकर गिर पड़ा। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिसकी शादी की तैयारियां चल रहीं थी उसकी चिता सजानी पड़ी। इधर दूल्हे की मौत की खबर सुनकर दुल्हन बेसुध हो गई। उसे भी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।

नानाखेड़ा में शुक्रवार शाम यह हादसा हुआ। दूल्हा घोड़ी चढ़ने की तैयारी कर ही रहा था कि उसे सिर में दर्द हुआ और वह चक्कर खाकर गिर पड़ा। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि देर रात तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया था। नानाखेड़ा थाना पुलिस को भी इसकी जानकारी नहीं लग पाई। बताया जा रहा है कि बारात केसरबाग जाने वाली थी और दूल्हा कमरे में कपड़े बदल रहा था।

दरअसल नानाखेड़ा क्षेत्र में रहने वाले युवक ने पंवासा में रहने वाली लड़की से लव मैरिज किया था। युवक के घर से बारात पंवासा जाने वाली थी। परिवार के लोग खुशियां मना रहे थे तभी कपड़े बदलते समय अचानक 25 साल के युवक को सिर में तेज दर्द हुआ और वह गिर गया। यह बात भी सामने आई है कि परिवार वालों ने उसे सिर में दर्द की गोली भी दी थी।

इस अजीबोगरीब लेकिन दुखद घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। लड़के के परिवारवालों ने देर शाम उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। इसके बाद दुल्हन के परिजनों को जानकारी दी। दूल्हे की मौत की खबर सुनकर दुल्हन भी बेहोश होकर गिर गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया।