25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाकूबाजी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, यह थी साजिश

आरोपियों ने बताया चमकाने के लिए दिया था घटना को अंजाम, घटना में पूर्व शिक्षक के हाथ होने के भी बात आई सामने

3 min read
Google source verification
patrika

crime,conspiracy,police,Ujjain,nagda,mockery,

नागदा. सोमवार शाम को निजी स्कूल परिसर में घुसकर वाहन चालक पर चाकू से हमला करने वाले सभी आरोपियो की पहचान हो चुकी है। पुलिस ने घटना के चंद घंटो में ही तीन आरोपियों में से दो को गिरफ्तार भी कर लिया है। जबकि एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे के अलावा आसपास के सीसीटीवी फुटेजों की भी जांच की थी। हालांकि पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी नजर तो आ रहे थे, लेकिन साफ तस्वीर नहीं होने के कारण उनकी पहचान नहीं हो पा रही थी। इसी बीच पुलिस को मुखबिर ने आरोपियों के सबंध में अहम जानकारी मिली और पुलिस ने तीन में से दो आरोपियों को रात में ही बिरलाग्राम क्षेत्र से पकडऩे में सफलता हासिल कर ली। घटना को तीन युवकों ने अंजाम दिया था। जिसमें से योगेश (30) पिता विक्रमसिंह राजपूत निवासी दुर्गापुरा केमिकल कॉलोनी एवं यशवंत उर्फ विरेंद्र (23) पिता दयालसिंह निवासी बी ब्लॉक बिरलाग्राम को गिरफ्तार कर लिया गया हैं, जबकि प्रकाश नगर गली नं. 4 निवासी अनूप सिंधी घटना के बाद से ही फरार हैं पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 294,323,324,34,506 आइपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपियों ने सरेंडर किया है।
पुराने विवाद के चलते किया था हमला
आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि स्कूल परिसर में हमले के लिए उन्हें प्रदीप नायर और उसके भाई प्रमोद नायर ने ही उकसाया था। हमले में प्रयुक्त कि गई दो बाइक में से एक बाइक भी नायर बंधुओं की है, जिसे पुलिस ने हमलावरों के पास से बरामद कर लिया है। बता दें कि स्कूल के पूर्व शिक्षक प्रमोद नायर और प्रसिंपल जौबी के बीच पिछले एक साल से विवाद चल रहा था।
पिछले माह 27 मार्च को भी प्रायवेट ट्यूशन बंद करने के मामले में प्रमोद ने प्रिसिंपल जौबी के साथ हाथापाई की थी, जिसको लेकर भी प्रमोद के खिलाफ मंडी पुलिस थाने में मारपीट का मामला दर्ज है और ताजे विवाद में भी प्रमोद और उसके भाई प्रदीप की भूमिका का खुलासा होने के बाद पुलिस ने दोनों भाईयों के खिलाफ हमले की साजिशकर्ता के रूप में धारा 120 बी का आरोपी बनाया है और दोनों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
आरोपियों ने कहा- हमले के पीछे चमकाना का उद्देश्य
पूछताछ मेंआरोपियों ने पुलिस को बताया कि हमले के पीछे मात्र उनका उद्देश्य स्कूल प्रबंधन में खौफ पैदा करना था न कि किसी एक व्यक्ति को टारगेट करना। पुलिस की मानें तो आरोपियों ने पहले शराब पी बाद में उन्होंने अपने एक साथी को 5 मिनट पहले स्कूल में रैकी करने पहुंचाया था। जैसे ही रैकी करने आए युवक को स्कूल परिसर में फादर के निवास स्थान के बाहर युवक को अकेला खड़ा पाया उसने अपने दोनों साथियों को बुला लिया और दोनों ने स्कूल परिसर में दाखिल होकर युवक पर चाकू से हमला कर फरार हो गए।
यह है मामला
सोमवार करीब शाम पौने पांच बजे दो युवकों ने स्कूल परिसर में घुसकर वहां खड़े कसारी गांव निवासी 21 वर्ष के कुलदीप चौहान नामक युवक पर चाकू से हमला कर फरार हो गए थे। बता दें कि जिस युवक पर हमला हुआ था वह महिदपुर रोड स्थित निजी स्कूल का वाहन चालक था और घटना के कुछ समय पूर्व ही स्कूल के फादर और सिस्टर को लेकर यहां के प्रसिंपल से मिलने पहुंचा था। हमले में कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका उपचार अभी भी जनसेवा अस्पताल में चल रहा है।
स्कूल परिसर में चाकू से हमला करने वाले तीनों युवकों की पहचान कर ली गई है। इसमें से दो को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। एक आरोपी की तलाश जारी है। आरोपियों से पूछताछ में हमले के पीछे प्रमोद नायर एवं प्रदीप नायर के हाथ होने की बात भी सामने आई है। इन दोनों के खिलाफ भी पुलिस ने हमले की साजिश रचने का मामला दर्ज किया है।
राजू रजक, प्रभारी मंडी पुलिस थाना नागदा