
madhya pradesh,Ujjain,hindi news,ujjain news,photograph,
उज्जैन. उज्जैन धार्मिक और पौराणिक दृष्टि से अतिविशेष है। कैमरे की नजर से देखने पर भी यह एेसे चुनिंदा शहरों में से एक है जहां गहन विषयों को छूती हुई साइट्स आसानी से मिल जाती है। फिर बात नैचुरल फोटोग्राफी की हो, हिस्टोरिकल की या फिर धर्म-पर्व के वृहद आयोजनों की... फोटोग्राफी के विविध रंग एक फ्रेम उज्जैन में मिल जाते हैं और यहां की गई क्लिक साइट्स के कारण ही खास बन जाती है।
कहते हैं एक अच्छे फोटोग्राफ के लिए बेहतर फोटोग्राफर, बेहतर उपकरण के साथ बेहतर साइट, बेहतर एंगल और स्पष्ट विचार या दृष्टिकोण होना जरूरी है। इन सभी का सही मेल, कैमरे के उस नजर को चेहरा देता है जो आम आंखों से नजर नहीं आता। उज्जैन की विविधता हमारे शहर को फोटोग्राफर के लिए न सिर्फ कई बेहतर साइट्स उपलब्ध कराती है बल्कि रचनात्मक सोच भी पैदा करती है। यहां होने वाले आयोजन व अन्य महत्व के कारण ही देश-विदेश के फोटोग्राफर शहर की विविधता को अपने कैमरे में कैद करने आते हैं। शहर में एेसे कई बड़े आयोजन होते हैं जो फोटोग्राफी की दृष्टि से बिरले अवसर मुहैया कराते हैं। शहर की इन्ही खूबियों को लेकर विश्व फोटोग्राफी दिवस पर एक रिपोर्ट-
मोबाइल ने हर किसी को बनाया फोटोग्राफर
कुछ वर्ष पहले तक आम व्यक्ति के लिए फोटो लेना न आसान था न सस्ता लेकिन स्मार्ट फोन की क्रांति ने हर किसी के हाथ में कैमरा देकर उसे फोटोग्राफर बना दिया है। इस सुविधा के कारण छोटे-छोटे पलों को भी कैमरे में कैद करना आसान हो गया है। एेसे में थोड़ी भी बेहतर साइट्स मिलती है तो फोटोग्राफी अपने आप शुरू हो जाती है। हालांकि इस सुविधा से फोटोग्राफी व्यवसाय पर असर भी पड़ा है।
इन विविध रंगों से बेहतर साइट्स देता है शहर
प्राकृतिक सौंदर्य- उज्जैन में प्राकृतिक सौंदर्य की छटा फोटोग्राफी को विशेष बनाती है। यहां क्षिप्रा नदी, केडी पैलेस, हरियाली, डेम, सनराइस, सनसेड आदि के कारण बेहतर साइट्स मिलती है।
पौराणिकता- एेतिहासिक या पौराणिक स्थानों की फोटोग्राफी करने वालों के लिए भी शहर प्रमुख केंद्र है। प्राचीन महाकाल मंदिर, भगवान कृष्ण की शिक्षास्थली सांदीपनि आश्रम, कालियादेह महल जैसे कई धार्मिक, पौराणिक व एेतिहासिक स्थान है जो इस प्रकार की फोटोग्राफी को विशेष बनाते हैं।
आयोजन- सिंहस्थ, महाकाल सवारी, नागपंचमी आदि धार्मिक आयोजनों के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं और कैमरे की नजर में एक विशेष दृश्य बनाते हैं।
सेल्फी पाइंट- प्राकृतिक या एेतिहासिक स्थानों के साथ ही शहर में विकसित किए गए एम्युजमेंट पार्क, त्रिवेणी इको टूरिज्म पार्क, नौलखी बिड़ व अन्य खूबसूरत उद्यान प्रोफेशनल फोटोग्राफर के साथ ही आम व्यक्ति के लिए फेमिली फोटो, सेल्फी पाइंट के रूप में बेहतर विकल्प बने हैं।
एक्स्पर्ट व्यू
कैमरे की आंख कुछ अलग देखती है
फोटोग्राफी के कई विषय होते हैं, और हर किसी की अपनी विशेषता होती है। उज्जैन की यह खासियत है कि फोटोग्राफी के लिए यहां अधिकांश विषय आसानी से मिल जाते हैं। यहां के कुछ स्थान और आयोजन इतने विशिष्ट है कि विश्व के चुनिंदा जगहों पर ही यह नजर आते हैं। इसलिए किसी भी फोटोग्राफर के लिए शहर में विविधताओं की कमी नहीं है। फोटोग्राफी की एक विशेषता यह भी है कि कई बार हम सामान्य आंख से वह नहीं देख पाते जो कैमरे की नजर देखती है और जब कैमरे की नजर को असाधारण स्थान या अवसर मिलते हैं तो कई बार अमर फोटो बनते हैं।
- शकील गुट्टी, प्रसिद्ध फोटोग्राफर
Published on:
18 Aug 2019 11:24 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
