17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में हो सकता है बदलाव, CISF बनाएगी नया प्लान

सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव की कवायद शुरु.....

less than 1 minute read
Google source verification
01_mahakaal.png

Mahakal temple

उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में उज्जैन महाकाल मंदिर (Ujjain Mahakal Temple) पर श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए नया प्लान बनाया जा रहा है। इस प्लान के तहत अब महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का नया प्लान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) बनाएगा। इस काम के लिए मंदिर का निरीक्षण किया जा चुका है।

सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

जानकारी के मुताबिक इस काम के लिए कमांडेंट टीम ने मंदिर परिसर का दौरा कर प्रवेश और निर्गम के रास्तों व मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। अब वे इसकी रिपोर्ट अपने मुख्यालय को सौंपेंगे। मुख्यालय मंदिर समिति को प्लान देगा। वर्तमान में मंदिर में दर्शनार्थियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था अपर्याप्त मानी जा रही है।

की जाएगी अस्थाई बैरिकेडिंग

वहीं बीते दिनों मध्य प्रदेश की शिवराज चौहान सरकार ने स्मार्ट सिटी कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट दिया है। कंपनी अब गुजरात के सोमनाथ और अन्य प्रमुख मंदिरों की तर्ज पर उज्जैन महाकाल मंदि में एक अस्थाई बैरिकेडिंग करने जा रही है। इस योजना पर 6 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है।