
उज्जैन। महाकाल दर्शन (mahakal darshan) के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को अब मंदिर परिसर में भी सतर्क रहना होगा। उनके मोबाइल पर्स चोरी करने वाला गिरोह (Thieves active) सक्रिय है। हाल ही में कई ऐसे लोग पकड़ में आए हैं, जो लाइन और भीड़ में लगे श्रद्धालुओं के जेब से पैसा, पर्स, मोबाइल और सोने आदि के आभूषण गायब कर लेते हैं। वहीं अब पार्किंग भी सुरक्षित नहीं रही है। यहां से शातिर चोर एक परिवार का चार पहिया वाहन ही चोरी कर ले गए।
महाकाल में कर्कराज पार्किंग से बोलेरो चोरी हो गई। पीड़ित ने कहा कि उन्होंने रविवार-सोमवार की रात 3.40 पर वाहन पार्क किया था, जब वे 4.28 पर वापस पहुंचे तो गायब था। वाहन में परिवार के कपड़े, रुपए व अन्य जरूरी सामान रखा था। चोरी की जानकारी लगने के बाद उन्होंने महाकाल थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवाना चाही परंतु पुलिस ने इनकार कर दिया और दो दिन इंतजार करने को कहा। इसके बाद पीड़ित परिवार के सदस्य सुबह पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे और एसपी को शिकायती आवेदन देकर कलेक्टर से शिकायत की। इसके बाद पीड़ित परिवार को रिपोर्ट लिखवाने के लिए थाने भेजा, बावजूद पुलिस ने कहा कि आपके वाहन की सीसीटीवी के जरिए खोजबीन कर रहे हैं। दो दिन बाद थाने आना तब एफआइआर दर्ज करेंगे।
दरअसल राकेश सूर्यवंशी पिता ओमकार रविवार रात को परिवार के साथ वाहन एमपी 48 बीसी 2598 से दर्शन करने आए थे। उन्होंने तड़के करीब 3.40 बजे कर्कराज स्थित पार्किंग में वाहन खड़ा किया था। इस बीच परिवार के सदस्य फ्रेश होने के लिए गए थे, करीब 4.28 बजे वे वापस वाहन लेने पहुंचे तो पता चला कि उनका वाहन गायब है। पार्किंग संचालक से शिकायत करने पर कहा कि महाकाल थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाना पड़ेगी।
कलेक्टोरेट और एसपी ऑफिस के चक्कर लगाते रहे
राकेश ने पत्रिका को बताया कि वे सुबह से बगैर कुछ खाए पीए कलेक्टर और एसपी ऑफिस सहित महाकाल थाने के चक्कर लगाते रहे पर उनकी एफआइआर दर्ज नहीं हो पाई। कलेक्टर और एसपी कार्यालय में फिलहाल शिकायती आवेदन लिया है। वहीं थाना पुलिस ने बोला कि दो दिन बाद थाने आकर एफआइआर दर्ज करवाना।
आधा दर्जन बाल चोर पकड़ाए
सोमवार सुबह गुजरात से महाकाल दर्शन के लिए आई महिला बड़ा गणपति के पास लाइन में लगी थी। तभी अज्ञात बदमाश उनका पर्स चोरी कर चला गया। इसी तरह एक महिला का मोबाइल चोरी हो गया। दोनों ने महाकाल थाने में इसकी शिकायत की है।
शाम को पुलिस ने महाकाल सवारी में भीड़ के बीच घूम रहे करीब आधा दर्जन बाल चोरों को पकड़ा है जिनके पास चोरी के चार मोबाइल जब्त हुए। पुलिस ने बताया कि फिलहाल नाबालिग से पूछताछ कर रहे हैं उनके परिजनों को थाने बुलवाएंगे और इसके बाद नाबालिगों को समझाइश देकर छोड़ेंगे।
यह भी पढ़ेंः महाकाल मंदिर में भक्तों से धोखाधड़ी
Updated on:
09 Aug 2022 12:15 pm
Published on:
09 Aug 2022 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
