22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महादान में यह दान भी महत्वपूर्ण

रुक्मिणी विवाह समारोह में बोले पं. काशी महाराज

2 min read
Google source verification
patrika

mahadan,bhagwat story,

तराना. महाकाल ग्रुप द्वारा ऑफिसर कॉलोनी मनकामेश्वर महादेव मंदिर परिसर में चल रही भागवत कथा में पं. काशी महाराज ने रुक्मणी विवाह के अवसर पर भक्तों से कहा कि दान देना हम सब लोगों को प्रथम कर्तव्य समझना चाहिए। वेद पुराण में भूमिदान, गोदान, अन्नदान के साथ कन्यादान भी महत्वपूर्ण है। कन्यादान से इस लोक से परलोक तक सुखी सुख प्राप्त होता है। इस अवसर पर राठौर समाज की महिला मंडल मोनू वाजपेई परिवार एवं उपस्थित रतनलाल राठौर, देवीसिंह जोशी, राधाकिशन बोडाना, हुकम चौहान, अशोक वक्त बैरागी सहित समस्त भक्तों ने सामूहिक आरती की। का संचालन राजेंद्र राठौड़ समाज अध्यक्ष ने किया। 8 जनवरी को भागवत कथा का समापन व भंडारा होगा। सभी लोगों से कथा में 10 बजे आने का अनुरोध किया है।
---------
पेंशनर समाज हमारे सामाजिक उत्थान में सदैव सक्रिय भूमिका में रहते हैं : शर्मा
तराना. मप्र पेंशनर समाज तहसील तराना द्वारा आयोजित तहसील स्तरीय सम्मेलन शासकीय कन्या उमावि तराना के परिसर में संपन्न हुआ। मप्र शासकीय कर्मचारी कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष रमेश शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि पेंशनर समाज हमारे सामाजिक उत्थान में सक्रिय भूमिका अदा करते हैं। शासन की सेवा में भी उनकी भूमिका बेजोड़ रहती है। अध्यक्षता केएस राठौर जिलाध्यक्ष ने की। उन्होंने कहा कि पेंशनर को सदैव सक्रिय रहना चाहिए। स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए। नरेश त्यागी जिलाअध्यक्ष उज्जैन ने भी अपने उद्बोद्धन दिए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्वलन से किया। सरस्वती वंदना कैलाश चंद्र राठौर ने प्रस्तुत की। अतिथि परिचय हुकुमसिंह चौहान ने प्रस्तुत किया और अतिथियों का स्वागत पुष्पामाला, शॉल एवं श्रीफल से किया। कार्यक्रम में 75 वर्ष के वरिष्ठ पेंशनरों का भी अभिनंदन किया। इसके अलावा 10 नवीन पेंशनरों का भी स्वागत किया। कार्यक्रम में गौतम परमार नामक युवक का सम्मान किया, जिसने पेंशनर दादाजी की अंतिम समय तक सेवा की। कार्र्यक्रम में सक्रिय योगदान सत्तार खान अंजान, धीरजसिंह चौहान, पुरुषोत्तम चांडक, विनोद जोशी, सुधीर जोशी, कन्हैयालाल कछवाय, मांगीलाल यादव का रहा। संचालन सुनील गाइड ने किया। आभार वशिष्ठ पेंशनर हाजी सेय्यद साबिर हुसैन ने माना। अंत में तराना के स्व. आरडी शर्मा, रमेशचंद्र परमार, भागीरथ वर्मा, बाबूलाल राठौर को श्रद्धांजलि दी।