चिंतामन पर महाकाल मंदिर समिति की लड्डू प्रसाद निर्माण यूनिट है। सामान्य दिनों में प्रतिदिन 8 क्विंटल लड्डू का निर्माण होता है। निर्माण की मात्रा को आवश्यकता के अनुसार बढ़ाया भी जाता है। श्रावण मास के दौरान इन दिनों औसतन 30 क्विंटल लड्डू का निर्माण किया जा रहा है। इसके बाद भी समिति मांग के अनुसार पूर्ति नहीं कर पा रही हैं। तीन श्रावण सोमवार और इसके आस-पास कि दिन मसलन शनिवार, रविवार को कई बार ऐसी स्थिति बनी की लड्डू प्रसाद काउटंर खाली हो गए।