23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन के वेयर हाउस में ऐसी हुई चोरी, लुटा गया व्यापारी

उन्हेल रोड स्थित सांईबाबा वेयर हाउस में तीन दिन पहले 400 कट्टे लहसुन खरीदकर वेयर हाउस में रखे थे, रात में 110 कट्टे चुरा ले गए

2 min read
Google source verification
ujjain news,warehouse,ujjain crime news,chori,ujjain hindi nwes,

उन्हेल रोड स्थित सांईबाबा वेयर हाउस में तीन दिन पहले 400 कट्टे लहसुन खरीदकर वेयर हाउस में रखे थे, रात में 110 कट्टे चुरा ले गए

उज्जैन. उन्हेल रोड स्थित एक वेयर हाउस से चोर ११० कट्टे लहसुन के चुरा ले गए। चोर वेयर हाउस के पीछे की जाली तोड़कर अंदर घुसे ओर एक-एक कर लहसुन के कट्टे बाहर रखे। बाद में वाहन में रखकर इन्हें ले गए। वहीं कुछ कट्टे बाहर छोड़ गए। वहीं वेयर हाउस व्यापारी का कहना है किसी परिचित ने ही रेकी कर चोरी की वारदात की है। लहसुन की कीमत लाखों रुपए है।
लहसुन चोरी की घटना उन्हेल रोड स्थित साईं बाबा वेयर हाउस में शनिवार रात को हुई है। जयसिंहपुरा निवासी वेयर हाउस के संचालक व व्यापारी धनराज पिता रामंचद्र गोयल ने बताया कि गुरुवार को ही उनका एक व्यापारी से लहसुन का सौदा हुआ था। इसी के चलते २२ लाख रुपए से ४०० कट्टे लहसुन के खरीद कर लाए थे। शुक्रवार को ही मजदूरों से लहसुन की छंटाई करवाई और करीब १५० बोरे तैयार करवाए थे। शनिवार रात १० बजे तक वेयर हाउस पर थे। इसी के बाद चोर यहां आए। चोरों ने वेयर हाउस के पीछे रोशनदान पर लगी बड़ी लोहे की जाली को तोड़ा और अंदर घुसे। उन्होंने एक-एक कर छंटी हुई लहसुन की बोरी को उठाया और बाहर रखा, जिस जगह से चोर घुसे वहां पर घास भी उगी हुई थी लिहाजा किसी को दिखाई नहीं दिए। यहीं उन्होंने गाड़ी भी खड़ी की और लहसुन की बोरी रखी। करीब २७ बोरी वह नहीं ले जा पाए तो उसे छोड़ गए। संचालक गोयल का कहना है कि अभी लहसुन १५० से २०० रुपए किलो के भाव से बिक रही है । इससे करीब १० लाख रुपए की लहसुन चोरी हो गई है। सूचना मिलने पर भैरवगढ़ पुलिस ने वेयर हाउस पर पहुंचकर जांच की और अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

चौकीदार छुट्टी पर, किसी अपने की कारस्तानी
व्यापारी गोयल का कहना है कि वेयर हाउस में तीन दिन पहले ही लहसुन लाकर रखे थे । इसकी जानकारी मजदूरों के अलावा किसी को भी नहीं थी। वहीं वेयर हाउस का चौकीदार भी छुट्टी पर गया है उसे भी नहीं पता कि लहसुन आए। वहीं वेयर हाउस पर सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे थे। गोयल ने शंका जताई कि किसी परिचित को पूरी जानकारी थी इसलिए उसने ४०० कट्टे की बजाय सिर्फ छंटी हुई ११० कट्टी ही ले गए।